राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल व कोशिशों से तेजी से हो रहा मरीजों के लिए चिकित्सा की आदर्श व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य।
कोरबा(thevalleygraph.com)। ऊर्जाधानी के मरीज किसी भी मर्ज के लिए किसी दूसरे शहर पर निर्भर न रहें और उन्हें उनकी जरूरत के अनुरूप हर प्रकार की चिकित्सा कोरबा में ही उपलब्ध हो, यही उद्देश्य रखते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक अनुकरणीय पहल की। उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जिला अस्पताल के रेनोवेशन की मंजूरी मिली और अब उन्हीं की कोशिशों से कायाकल्प का यह कार्य लगभग पूर्ण होने को है। सवा दो करोड़ में जिला अस्पताल की सेहत निखारने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसके पूरा होते मरीजों के लिए अपने शहर में ही चिकित्सा की आदर्श व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए राहत की बड़ी जुगत सुनिश्चित की जा सकेगी।
स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय नवीकरण के बाद जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। बुनियादी दिक्कतों से जूझने वाले मरीजों को यहां उपलब्ध कराई जाने वाली नई सुविधाओं से बड़ी राहत मिल सकेगी। राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से जिला चिकित्सालय के रेनोवेशन कार्य को स्वीकृति मिली थी। सवा दो करोड़ रुपए से अधिक की लागत से यहां हो रहे नवीनीकरण कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। जिला चिकित्सालय के पुरुष व महिला जनरल वार्ड में सीपेज की बड़ी समस्या थी। गुणवत्तापूर्वक कार्य करते हुए सीपेज की पूरी तरह रोकथाम सुनिश्चित कर ली गई है। इससे अब दीवारों में सीलन नहीं होगी। पुरुष व महिला जनरल वार्ड के शौचालय, स्नानघर को नए सिरे से दुरुस्त किए जा रहे हैं। वार्डों के अलावा जिला चिकित्सालय के अन्य शौचालयों को भी अप- टू- डेट किया जा रहा है। शौचालय अब पहले से कहीं ज्यादा साफ सुथरे और व्यवस्थित होंगे। सीसीयू यूनिट का भी रेनोवेशन हो रहा है। वार्डों की बिजली व्यवस्था भी नया रूप ले रही है। जिला चिकित्सालय के ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम को भी नए सिरे से तैयार किया गया है। हाईमास्ट लाइट लगाया जा रहा है ताकि रात के समय भी जिला चिकित्सालय का पूरा परिसर रोशनी से जगमगाता रहे। रेनोवेशन का काम पूरी तरह से मार्डनाइज तरीके से हो रहा है। नवीकरण कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद जिला चिकित्सालय को एक नया रूप मिल जाएगा। इससे मरीजों को भी सहूलियत होगी और उन्हें अपनी सेहत दुरुस्त करने एक अच्छा और स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।
नए भवन का स्थल चिन्हांकित, बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाएं
कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बड़ी भूमिका रही है। जिला चिकित्सालय की बात करें, तो यहां प्रतिदिन औसतन 700 मरीज पहुंचते हैं। मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार देने का कार्य भी तेजी से हो रहा है। नए भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन इत्यादि कार्य भी हो चुका है। मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय के अलावा कोरबा शहर में स्थित रानी धनराज कुंवर अस्पताल में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किया गया है। पूर्व की अपेक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार व बढ़ोतरी हुई है।
उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं का पूर्ण विकास ही हमारा प्रयास:- राजस्व मंत्री जयसिंह
राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राज्य की सरकार में आने के बाद हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया है। कोरबा में मेडिकल कालेज प्रारंभ हो जाने के बाद नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है। इलाज के लिए दूसरों शहरों की दौड़ काफी हद तक कम हुई है। प्रयास है कि मोडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में ही उच्च स्तर की चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित हों। आने वाले समय में निश्चित तौर पर इसे पूरा कर लिया जाएगा।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…