Home छत्तीसगढ़ एक-एक कर खुल रहीं किस्मत की पेटियां, पहले मैडम मेयर की चेयर...

एक-एक कर खुल रहीं किस्मत की पेटियां, पहले मैडम मेयर की चेयर का ऐलान, फिर पार्षदों के नामों का पैगाम

182
0

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आईटी कॉलेज कोरबा में मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सर्वप्रथम इडीवी मतपत्रों की मतगणना की जा रही है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन मतगणना कक्ष में काउंटिंग के लिए लाए जा रहे हैं। एक एक कर किस्मत की पेटियां खुल रहीं हैं। पहले मैडम मेयर की चेयर का ऐलान होगा और फिर पार्षदों के नामों का फैसला सामने आएगा।


बता दें कि इस बार निकाय चुनाव में 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस नगर निगम के 66 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 277 प्रत्याशी थे। यहां 297 मतदान केंद्रों पर 2.67 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कोरबा जिले के 6 निकायों में नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, नगर पालिका परिषद कटघोरा, नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा, नगर पंचायत पाली और नगर पंचायत छुरीकला शामिल हैं।

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। इसके बाद सुबह 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। सबसे पहले महापौर के नतीजे घोषित होंगे, इसके बाद पार्षदों के नामों का ऐलान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here