Home छत्तीसगढ़ शाम 4 बजे तक कोरबा और करतला में दर्ज किया गया 73.20...

शाम 4 बजे तक कोरबा और करतला में दर्ज किया गया 73.20 % अनुमानित मतदान, वोटिंग पुरूषों से महिलाएं आगे

155
0
Oplus_131072

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत सोमवार को कोरबा और करतला में मतदान हुआ। आज शाम 4 बजे तक की स्थिति पर गौर करें तो कोरबा और करतला में 73.20 % अनुमानित मतदान वोटिंग दर्ज किया गया है। पुरूषों से महिलाएं वोटिंग में आगे रहीं।


कोरबा(theValleygraph.com)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए जिला कोरबा के प्रथम चरण के अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा व करतला में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले आम निर्वाचन मतदान के तहत सोमवार 17.02.2025 को मतदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कोरबा द्वारा जारी की गई शाम 4:00 बजे तक की जानकारी के अनुसार मतदान का अनुमानित प्रतिशत 73.20% दर्ज किया गया है। इसमें 72.38 % पुरुषों के मुकाबले 73.99 % महिलाओं ने मतदान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here