छत्तीसगढ़

पति ने सरकारी ट्राइसिकल पर बिठाया, फिर सात किलोमीटर दूर आकर दिव्यांग पहाड़ी कोरवा आंधी बाई ने चुनी अपने गांव की सरकार

Share Now

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

शहरों में जहां लोग वोट डालने के बाद अपने अपने रोजमर्रा के काम को चले जाते हैं, पंचायत चुनाव क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए किसी पर्व त्योहारों से कम नहीं होता। गांव के मतदाताओं में चुनाव या मतदान को लेकर उस दिन मेले जैसी भावना देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही उत्साह उस वक्त नजर आया, जब एक दिव्यांग पहाड़ी कोरवा महिला ट्राइसिकल पर अपने पति के साथ मतदान केंद्र पहुंची। तपती धूप में पति उसे लगभग सात किलोमीटर दूर से पैदल चलते हुए और ट्राइसिकल पर बैठाकर मतदान केंद्र पहुंचा और फिर दोनों ने मतदान का कर्तव्य पूरा किया। निश्चित तौर पर ऐसे मतदाता खासकर उन शहरी लोगों के लिए मिसाल पेश करते हैं, जो लोकतंत्र के प्रति अहम जिम्मेदारी से भागते हैं।


कोरबा(theValleygraph.com)। गांव का मुखिया चुनने की ललक और अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराते पहाड़ी कोरवा दंपति कोरबा विकासखंड अंतर्गत देवपहरी के ग्राम जमभाठा के निवासी हैं। 43 वर्षीय आंधी बाई पहाड़ी कोरवा पैरों से दिव्यांग है। वह सोमवार की सुबह तैयार होकर जमभाठा से देवपहरी वोट डालने पहुंची थी। इस बीच पति के साथ अपने गांव से मतदान केंद्र तक सात किलोमीटर का कठिन पड़ाव तय करने में उन्हें करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। कठिन पर जरूरी यात्रा के लिए शासन से मिले ट्राईसिकल का उपयोग किया, पर मतदान केंद्र देवपहरी आ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफ़ी उत्साही नजर आई।

अब चुनाव के बाद चुने हुए जन प्रतिनिधियों की भी यह जिम्मेदारी होगी कि वे ऐसे सजग मतदाताओं के विश्वास में खरा उतरें। अपने पद के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करें और संविधान की मूल भावना के साथ जनता की अपेक्षा के अनुसार शासन का संचालन पूर्ण समर्पण से करे।

देखिए Video…


105 साल की बुजुर्ग रामकुंवर ने भी निभाई जिम्मेदारी

इसी तरह का उत्साह करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत रिवांपार में भी देखने को मिला। यहां भी उम्र का शतक पार कर चुकी 105 साल की बुजुर्ग श्रीमती रामकुंवर यादव ने भी स्वयं आकर मतदान का फर्ज निभाया। रामकुंवर ने करतला विकासखंड अंतर्गत 221 दर्राभांठा – रिवांपार ग्राम पंचायत में अपना वोट दिया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

गांव पहुंचते ही पोलिंग पार्टी का तिलक-वंदन, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

60 minutes ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

2 hours ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

5 hours ago

Clerk & Peon Vacancy, 20 हजार वेतन और निःशुल्क आवेदन के लिए सिर्फ आज शाम 5 बजे तक वक्त

नौकरी की खोज में जुटे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।…

11 hours ago

बिना बताए थे चुनाव कार्य से नदारद, असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो हेडमास्टरों की एक वार्षिक वेतनवृद्धि

बिना बताए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने…

1 day ago