आमगांव रामनगर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कान्हा जी ने तोड़ी दही हांडी

Share Now

गांव में झांकी निकालकर की गई भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना।

हरदी बाजार(thevalleygraph.com)। ग्राम आमगांव के रामनगर(दर्रा खाचा) मोहल्ला में बड़ी हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम पूरे मोहल्लेवासियों ने मिलकर भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ किया। महिलाओं एवं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के मस्तक पर तिलक लगाने की प्रतियगिता में भाग लिया। इसके बाद मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।

तिलक लगाने व मटका फोड़ में रिया राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मटका फोड़ पर ममता राठौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चा विजेताओ को भगवान श्री कृष्ण जी का स्मृति चिन्ह व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। रिमझिम बारिश में नाचते गाते लोगों ने बड़ी धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के जयकरे के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान सभी ने मिल बाटकर प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक भगवान श्री कृष्ण जी के भजन के साथ अमृत रूपी नाच गान कर आनंद उठाया। बच्चों के उत्साह एवं मोहल्ला वासियों की भाईचारा को देखते हुए भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव पर मटका फोड़ का आयोजन विनोद उपाध्याय प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ने किया। इस कार्यक्रम में माही राठौर (निनी) को भगवान श्री कृष्ण जी की वेशभूषा धारण की। उसकी झांकी ने भ्रमण किया। मोहल्ला वासियों ने पूजा अर्चना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राठौर,रामप्रसाद राठौर,रामशंकर राठौर,रामप्रताप (छोटू) राठौर,संध्या राठौर,बिंदु उपाध्याय,ममता राठौर,राधा राजवाड़े,ज्योति राठौर,नंदनी राठौर, रिया राठौर,रेनू राजवाड़े,जतिन उपाध्याय,दीपक राजवाड़े,शिल्पी उपाध्याय,शिवा राठौर, मोंटू राठौर,कृष्णा राठौर,सहित आस पास के महिलाए बच्चे एवं मोहल्लावासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…

3 days ago