December 10, 2023

आमगांव रामनगर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कान्हा जी ने तोड़ी दही हांडी

1 min read

गांव में झांकी निकालकर की गई भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना।

हरदी बाजार(thevalleygraph.com)। ग्राम आमगांव के रामनगर(दर्रा खाचा) मोहल्ला में बड़ी हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम पूरे मोहल्लेवासियों ने मिलकर भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ किया। महिलाओं एवं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के मस्तक पर तिलक लगाने की प्रतियगिता में भाग लिया। इसके बाद मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।

तिलक लगाने व मटका फोड़ में रिया राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मटका फोड़ पर ममता राठौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चा विजेताओ को भगवान श्री कृष्ण जी का स्मृति चिन्ह व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। रिमझिम बारिश में नाचते गाते लोगों ने बड़ी धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के जयकरे के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान सभी ने मिल बाटकर प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक भगवान श्री कृष्ण जी के भजन के साथ अमृत रूपी नाच गान कर आनंद उठाया। बच्चों के उत्साह एवं मोहल्ला वासियों की भाईचारा को देखते हुए भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव पर मटका फोड़ का आयोजन विनोद उपाध्याय प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ने किया। इस कार्यक्रम में माही राठौर (निनी) को भगवान श्री कृष्ण जी की वेशभूषा धारण की। उसकी झांकी ने भ्रमण किया। मोहल्ला वासियों ने पूजा अर्चना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राठौर,रामप्रसाद राठौर,रामशंकर राठौर,रामप्रताप (छोटू) राठौर,संध्या राठौर,बिंदु उपाध्याय,ममता राठौर,राधा राजवाड़े,ज्योति राठौर,नंदनी राठौर, रिया राठौर,रेनू राजवाड़े,जतिन उपाध्याय,दीपक राजवाड़े,शिल्पी उपाध्याय,शिवा राठौर, मोंटू राठौर,कृष्णा राठौर,सहित आस पास के महिलाए बच्चे एवं मोहल्लावासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.