वर्ल्ड कप इटली में किक बॉक्सिंग का दम दिखाने 9 फाइटर्स की टीम India ने रोम से वेनिस के लिए भरी उड़ान


किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप इटली के लिए कोरबा के अनुभवी किक बॉक्सिंग विशेषज्ञ तारकेश मिश्रा को भारतीय टीम के कोच की अहम जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर वर्ग के खिलाड़ी के रूप में कोरबा जिले के आकाश गुरुदिवान का चयन किया गया है और किक बॉक्सिंग टीम iNDiA रोम के लिए रवाना हो चुकी है।


रायपुर/कोरबा। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध किकबॉक्सिंग खेल की अंतराष्ट्रीय इकाई वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) एवं इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो इटली में 5 से 10 मार्च 2025 तक किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुनिया भर से विभिन्न देशों एवं क्लबों की 418 टीमों से कुल 2693 खिलाड़ी भाग ले रहे। उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंत्रालय युवा मामले एवं खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा भारतीय टीम के प्रशिक्षक का दायित्व तारकेश मिश्रा को प्रदान किया गया है। जिले के सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में इनके मार्गदर्शन द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी लगातार देश विदेश में किकबॉक्सिंग खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने डबलिन आयरलैंड, अनापा रूस, साउथ कोरिया, अंटालिया टर्की जैसे देशों में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर श्री मिश्रा को चौथी बार भारतीय टीम के कोच का दायित्व फेडरेशन ने दिया है।


इसी प्रकार कोरबा जिले में अध्ययनरत तथा वर्तमान में बिलासपुर निवासी आकाश गुरुदिवान का चयन इस प्रतियोगिता में +91 कि ग्रा वजन वर्ग के फूल कांटेक्ट इवेंट हेतु किया गया है। आकाश ने पहले भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई तथा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता साउथ कोरिया एवं डबलिन आयरलैंड में शिरकत कर मान बढ़ाया है। वर्तमान में इनका चयन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2024 एवं 4थी इंडियन ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।


9 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में वर्ल्ड कप इटली हेतु 4 मार्च की देर रात अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से रोम एवं 5 मार्च को रोम से वेनिस जेसेलो के लिए प्रस्थान करेगी। टीम रवाना होने से पूर्व अमेटी यूनिवर्सिटी नोएडा में सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन कर भारतीय किकबॉक्सिंग दल का सम्मान किया गया। प्रदेश की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, मनीष मंडल, राजीव अग्रवाल, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, राजेश मालाकार, सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी पी एल चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा,रत्नेश तिवारी, हेमंत रजक, डॉ आकाश रजक, जुल्फिकार अली, मनीष बाग, रघुआथ नायक, विशाल हियाल, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सरवर एक्का, अमन सोनी, दुर्गेश पटेल सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, शैलेश सिंह सोमवंशी, अंकित वर्मा, विकास नामदेव,जुनैद आलम, प्रभात साहू, अशोक साहू, शुभम यादव, रमेश साहू , लोकिता चौहान, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, शुभम दास, सोमेश साहू, जगदीश यादव, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *