Kickboxing World Cup-2025 में आकाश ने लगाई सिल्वर किक, जीता उप विजेता का खिताब, स्वदेश वापसी के लिए इटली से उड़ी रजत विजेता भारतीय टीम


जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी आकाश गुरुदीवान ने किकबाॅक्सिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए सिल्वर किक लगाकर विदेशी धरती पर कोरबा और छत्तीसगढ़ को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। सीनियर वर्ग में फाइनल तक पहुंचे के फाइटर आकाश ने वेनिस जेसेलो इटली में हुए रोमांचक व अंतिम मुकाबले में कजाकिस्तान के अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी के समक्ष कठिन चुनौती पेश। उन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय रिंग में सिल्वर मेडल जीता और उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय दल के कोच तारकेश मिश्रा के नेतृत्व में पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण सफलता अर्जित करने वाली भारतीय टीम, रजत पदक विजेता आकाश समेत स्वदेश वापसी के लिए इटली से उड़ चुकी है।


दिल्ली/कोरबा(thevalleygraph.com)। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध किकबॉक्सिंग खेल की अंतराष्ट्रीय इकाई वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (वाको) एवं इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो इटली में 5 से 10 मार्च 2025 तक किकबाॅक्सिंग वल्र्ड कप का आयोजन किया गया। स्पर्धा में दुनिया भर के विभिन्न देशों एवं क्लबों की 418 टीमों से कुल 2693 खिलाड़ी पहुंचे थे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंत्रालय युवा मामले एवं खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन का 9 सदस्यीय दल विभिन्न वजन वर्ग में भाग लेकर वापसी के लिए उड़ान भर चुका है।


फाइनल में रैंकिंग में विश्व के नंबर-8 खिलाड़ी साफरोव फजलिद्दीन से भिड़े थे आकाश
छत्तीसगढ़ के होनहार किकबाॅक्सिंग खिलाड़ी आकाश गुरुदिवान ने क्वालिफिकेशन के आधार पर फाइनल में स्थान बनाथा, जिसमें उनका मुकाबला 91 किग्रा वजन वर्ग फुल कांटेक्ट इवेंट में कजाकिस्तान के खिलाड़ी साफरोव फजलिद्दीन से हुआ। कजाकिस्तान का यह खिलाड़ी वल्र्ड रैंकिंग में 8वे नंबर पर है, वहीं आकाश गुरुदिवान ने भी पहले राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई तथा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता साउथ कोरिया, नेपाल एवं डबलिन आयरलैंड में शिरकत कर मान बढ़ाया है। वर्तमान में आकाश का चयन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2024 एवं 4थी इंडियन ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए यह सफलता हासिल की।


बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, भारतीय दल के कोच तारकेश मिश्रा, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, मनीष मंडल, राजीव अग्रवाल, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनू पटेल, रामकृपाल साहू, राजेश मालाकार, सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी पीएल चैधरी, क्रीड़ा अधिकारी केआर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, रत्नेश तिवारी, हेमंत रजक, डॉ आकाश रजक, जुल्फिकार अली, मनीष बाग, रघुनाथ नायक, विशाल हियाल, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सरवर एक्का, अमन सोनी, दुर्गेश पटेल सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका श्रीमती प्रीति मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय व रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, शैलेश सिंह सोमवंशी, अंकित वर्मा, विकास नामदेव, जुनैद आलम, प्रभात साहू, अशोक साहू, शुभम यादव, रमेश साहू, लोकिता चैहान, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, शुभम दास, सोमेश साहू, जगदीश यादव, रमनदीप सिंह, आदित्य पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *