देखिए आदेश
कोरबा/रायपुर। नगर निगम कोरबा में अप्रत्याशित उलटफेर कर खलबली मचा देने वाले सभापति मामले में जांच के लिए दल गठित कर दिया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत 3 सदस्यीय दल बनाया गया है। श्री अग्रवाल जांच दल के संयोजक हैं।
रजनीश सिंह, बस्तर संभाग प्रभारी एवं श्रीनिवास राव मद्दी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सदस्य हैं। यह दल 7 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कोरबा निगम में सभापति चुनाव की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है। कमेटी सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट देगी।