VIP कलेवर लिए गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगाए फर्राटे भर रहा था सैलून संचालक, पुलिस ने निकाली हेकड़ी


अफसर और मंत्रियों कैसे ओहदे पर आकर उनकी गाड़ियां भी VIP कलेवर में रंग जाती हैं। ऐसी शान ओ शौकत भला किसे पसंद नहीं। पर उसके लिए दिन रात मेहनत मशक्कत और धैर्य रखना हर किसी के बस की बात नहीं। VVIP शान हासिल करने के एक ऐसे ही ख्वाहिशमंद ने एक शार्ट कट रास्ता अपनाया। पेशे से सैलून संचालक ने अपनी शान दिखाने के लिए अपनी गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन ही लगा ली और घूमने निकल पड़ा। पर उसे क्या पता था कि पुलिस के असली कायदे उसे भारी पड़ने वाले हैं। सिविल लाइन पुलिस ने जांच के दौरान काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भरते एक वाहन को पकड़ा है।


कोरबा। जानकारी के मुताबिक शहर में जगदलपुर पासिंग के साथ vip नम्बर के वाहन क्रमांक CG 17 KL 9001 में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने सबक सिखाया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर उस वाहन पर पड़ी, जो काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भर रहा था। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की, जिसमें नियमों का उल्लंघन सामने आया।


सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि शहर में इस तरह से अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगाकर घूमने वालों पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग कानून का उल्लंघन न करें।


पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक पेशे से एक सैलून संचालक है, लेकिन अपनी शान दिखाने के लिए उसने गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगा रखा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गाड़ी से ब्लैक फिल्म और हूटर हटवा दिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। दरअसल पुलिस वाहन की तरह हूटर लगाकर दौड़ने वाले कई वाहन मिल जाएंगे जिन पर कार्रवाई जरूरी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *