अफसर और मंत्रियों कैसे ओहदे पर आकर उनकी गाड़ियां भी VIP कलेवर में रंग जाती हैं। ऐसी शान ओ शौकत भला किसे पसंद नहीं। पर उसके लिए दिन रात मेहनत मशक्कत और धैर्य रखना हर किसी के बस की बात नहीं। VVIP शान हासिल करने के एक ऐसे ही ख्वाहिशमंद ने एक शार्ट कट रास्ता अपनाया। एक युवक ने अपनी शान दिखाने के लिए अपनी गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन ही लगा ली और घूमने निकल पड़ा। पर उसे क्या पता था कि पुलिस के असली कायदे उसे भारी पड़ने वाले हैं। सिविल लाइन पुलिस ने जांच के दौरान काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भरते एक वाहन को पकड़ा है।
कोरबा। जानकारी के मुताबिक शहर में जगदलपुर पासिंग के साथ vip नम्बर के वाहन में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने सबक सिखाया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर उस वाहन पर पड़ी, जो काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भर रहा था। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की, जिसमें नियमों का उल्लंघन सामने आया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि शहर में इस तरह से अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगाकर घूमने वालों पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग कानून का उल्लंघन न करें।
पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक पेशे से एक दुकान संचालक है, लेकिन अपनी शान दिखाने के लिए उसने गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगा रखा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गाड़ी से ब्लैक फिल्म और हूटर हटवा दिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। दरअसल पुलिस वाहन की तरह हूटर लगाकर दौड़ने वाले कई वाहन मिल जाएंगे जिन पर कार्रवाई जरूरी है।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में में रखी बनाओ…
ओंकारेश्वर। औद्योगिक सुरक्षा को और मज़बूती देने तथा देश के आर्थिक विकास को सुरक्षित आधार…
कोरबा में श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों…
बालकोनगर(9 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने रक्षाबंधन के…
Balconagar(9th August 2025).Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and part of Vedanta…
कोरबा। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने पौधे…