Home छत्तीसगढ़ राह चलते लड़कियों को परेशान करने वाले रोमियो को सबक सिखाने हर...

राह चलते लड़कियों को परेशान करने वाले रोमियो को सबक सिखाने हर जिले में तैनात होंगे “शिष्टाचार स्क्वाड”

158
0

सड़क पर घूमने वाले ऐसे मनचले, जो राह चलते लड़कियों को परेशान करते हैं, उनकी अब खैर नहीं। ऐसे रोमियो को सबक सिखाने दिल्ली पुलिस ने खास स्क्वाड बनाने की तैयारी कर ली है। उत्तरप्रदेश के एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर दिल्ली के हर जिले में दो दो शिष्टाचार स्क्वाड गठित होंगे। इन स्क्वाड में एक स्पेक्टर, एक SI और 4 महिला पुलिसकर्मी समेत 8 कांस्टेबल मजनुओं पर लगाम कसेंगे।


दिल्ली में ईव टीजिंग स्क्वाड बनाने की तैयारी हो रही है, अब मनचलों की खैर नहीं है। ये ईव टीजिंग स्क्वाड यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर बनेगा। इसका नाम होगा शिष्टाचार स्क्वाड। दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड बनाए जाएंगे। एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे।

ईव टीजिंग स्क्वाड में 1 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी होंगी। इसके साथ ही स्पेशल यूनिट से 1 पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए साथ रहेगा। स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वाड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here