छत्तीसगढ़

बाबुल के आंगन में 7 फेरे लेकर सीधे कॉलेज पहुंच गई नववधू, बाहर 3 घंटे खड़ा रहा दूल्हा और BA के इम्तिहान के बाद हुई “दुल्हन की विदाई”

Share Now

कोरबा। विवाह में अग्नि के समक्ष 7 फेरे और 7 वचन में दूल्हा दुल्हन 7 जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया करते हैं। कल के सुनहरे भविष्य की बात पर वर ने अपनी नववधू का शादी के बाद पहले ही दिन के इम्तिहान में साथ रहने का वचन निभाया। दअरसल दुल्हन की परीक्षा थी। शादी के बाद बाबुल के आंगन से दूल्हे को लेकर दुल्हन कॉलेज पहुंच गई। दूल्हा परीक्षा केंद्र के बाहर 3 घंटे खड़ा इंतजार करता रहा और दुल्हन ने BA की परीक्षा दी। इम्तिहान के बाद दुल्हन की धूम धाम से विदाई की गई।


News – theValleygraph विशेष

पढ़ेगी बिटिया तो बढ़ेगी बिटिया : एके गुरुकुल महाविद्यालय ढेलवाडीह में पेश हुई प्रेरक मिसाल, BA अंतिम वर्ष की छात्रा ने विदाई से पहले लिखा पर्चा, कॉलेज के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे ने दुल्हा दुल्हन को परीक्षा उपरांत उपहार भेंट कर उनके खुशहाल नवदांपत्य जीवन की कामना की।


हाथों में मेंहदी, चूड़ियों से सजी कलाइयां और सिंदुर भरी मांग के साथ दुल्हन परीक्षा का पर्चा लिखने पहुंची। जिस दिन विदाई होनी थी उसी दिन परीक्षा थी। विदाई से पहले दुल्हन ने परीक्षा देना जरूरी समझा। इसमें जीवन साथी ने भी उसका साथ दिया। वह खुद ही अपनी दुल्हन को परीक्षा दिलाने केन्द्र लेकर पहुंचा।

ढेलवाडीह में संचालित एके गुरुकुल महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माधवी महंत ने विदाई से पहले हिंदी का पर्चा हल किया। गुरुवार को बीए अंतिम वर्ष के हिंदी विषय की परीक्षा थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को माधवी ने सात फेरे लिए। घर में बारात आई थी। रात भर शादी की रस्म निभाई गई। सुबह 6 बजे विदाई होनी थी, इसी दिन माधवी की परीक्षा थी। दुल्हे ने विदाई से पहले माधवी की परीक्षा को तरजीह दी। दुल्हा दुल्हन सुबह 7 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा में पहुंचे। जहां माधवी ने पर्चा लिखा। फिर उसके बाद घर पहुंचकर माधवी की डोली उठी। माधवी तुमान में रहती है। ग्राम जवाली से बारात आई थी। माधवी ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की सोच के साथ समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है। उसने पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा के लिए विदाई भी रूकवा दी। महाविद्यालय के डायरेक्टर अक्षय दुबे ने दुल्हा दुल्हन को परीक्षा उपरांत उपहार भेंट कर उनके खुशहाल नवदांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।


तीन घंटे दुल्हा करता रहा इंतजार

परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान माधवी के पर्चा हल करते तक दुल्हा परीक्षा केन्द्र के बाहर ही अपनी दुल्हन का इंतजार करता रहा। परीक्षा देने के बाद महाविद्यालय प्रबंधन से उपहार प्राप्त कर दुल्हा दुल्हन घर तुमान के लिए रवाना हो गए।


माधवी उन स्टूडेंट्स के लिए मिसाल हैं, दूसरों की शादी में जाने के लिए भी पढ़ाई छोड़ देते हैं: अक्षय दुबे

एके गुरुकुल महाविद्यालय के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में जागरूकता आ रही है। वे शिक्षा का महत्व समझ रहे हैं। माधवी ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गई हैं, जो दूसरों की शादी में जाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। माधवी ने अपने पढ़ाई को प्राथमिकता दिया और खुद की शादी होने पर भी परीक्षा में शामिल हुई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

AU से सम्बद्ध कॉलेजों में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 जुलाई तक वक्त और 17 जुलाई को जारी होगी मेरिट सूची

बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…

20 hours ago

CSPGCL: ₹ 8000-9000 प्रतिमाह में सिविल-मैकेनिकल समेत अन्य इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 प्रशिक्षुओं के अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन जारी

कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…

2 days ago

11360 से ₹ 25780 मासिक में सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर, वकील समेत अनेक पदों पर भर्ती, इतने पद UR

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…

3 days ago

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

3 days ago