Home छत्तीसगढ़ कुत्तों से डरकर आधी रात 12 बजे NTPC हॉस्पिटल में घुस गया...

कुत्तों से डरकर आधी रात 12 बजे NTPC हॉस्पिटल में घुस गया 4 साल का बारहसिंगा, रेस्क्यू टीम को खूब छकाया, पार्क में जाकर पकड़ाया

184
0

कोरबा। कुत्तों से डरकर घबराया करीब चार साल का एक बारहसिंगा आधी रात 12 बजे NTPC हॉस्पिटल में घुस गया। सूचना पाकर पहुंची रेस्क्यू टीम को उसने खूब छकाया और भाग निकला। टाउन शिप की सड़कों पर यहां वहां कूद फांद मचाने के बाद आखिर उसे जुबली पार्क में पकड़ लिया गया। पुलिस विभाग और वन विभाग के सहयोग से इस नर बारहसिंघा को रेस्क्यू किया गया, पर घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।


खबर विस्तार से…

कोरबा। जिले के एनटीपीसी चिकित्सालय परिसर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बारहसिंघा (हिरण प्रजाति) जंगल से भटककर अस्पताल में प्रवेश कर गया। आवारा कुत्तों के पीछा करने से घबराया यह जंगली जानवर उछलता-कूदता हुआ अस्पताल के भीतर पहुंच गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

कुत्तों के डर से अस्पताल में घुसा था

जानकारी के अनुसार, यह बारहसिंघा जंगल से भटककर पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर में पहुंचा, जहां आवारा कुत्तों ने उसे घेरकर दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए यह हिरण तेजी से भागा और अस्पताल परिसर में जा घुसा। अचानक अस्पताल में वन्यजीव को देखकर मरीजों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।


लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं

कोरबा जिले में जंगल से भटके वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले कनकी गांव में भी एक हिरण घायल अवस्था में पहुंच गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, वन क्षेत्र सिमटने और भोजन-पानी की तलाश के कारण जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं।

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई वन्यजीव रिहायशी इलाके में दिखे, तो घबराने या उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि उसे सुरक्षित बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here