Home छत्तीसगढ़ दुर्लभ दृश्य: 5 दंतैलों का झुंड, फिर गजराजों के मुखिया ने ऐसे...

दुर्लभ दृश्य: 5 दंतैलों का झुंड, फिर गजराजों के मुखिया ने ऐसे निभाई परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी

145
0

आज दोपहर जंगल के रास्ते पांच दंतैलों के एक झुंड को सड़क पार करते एक दुर्लभ और रोचक नजारा पेश हुआ। इस दौरान झुंड के मुखिया का अपने परिवार की फिक्र और सुरक्षा का जो भाव देखने को मिला, वह अपने आप में काफी रोमांचक था। आइए आप भी इस खूबसूरत नजारे का आनंद उठाएं।


News – theValleygraph.com


धरमजयगढ़। अपनों की फिक्र और परिवार की सुरक्षा, घर के मुखिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह भावना न सिर्फ मनुष्यों में होती है, बेजुबान पशु भी बखूबी समझते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त सामने आया, जब गजराजों का एक कुनबा सड़क पार करते देखा गया। दोनों ओर मुसाफिरों का मजमा लग गया। इस बीच सबसे पहले 5 दंतैलों के इस झुंड के मुखिया उस ओर सड़क घेर कर खड़े हो गए, जिस ओर भीड़ करीब थी। फिर उसकी आड़ में एक एक कर चार छोटे हाथी सड़क पार कर दूसरी ओर जंगल की ओर पहुंचे। आखिरी सदस्य के सड़क पार करते ही मुखिया पीछे हो लिए और सभी जंगल में गुम हो गए। सचमुच यह नजारा काफी दुर्लभ और रोचक था। यह खूबसूरत नजारा रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल का बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here