सामान्य प्रशासन विभाग ने 20 सितम्बर, बुधवार को नवाखाई के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।
कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ में आज नवाखाई तिहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दफ्तर के काम की चिंता किए बगैर इस अवसर को सेलिब्रेट करने सरकारी कर्मियों के लिए राज्य शासन ने आज ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरा और ईश्वर के वंदन के साथ किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है। इस त्यौहार पर नई फसल को भगवान में अर्पण के बाद एक साथ भोजन और मेलजोल से सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ती है। इस विशेष दिन को उत्सव के रूप में मनाने खासकर ग्रामीण अंचलों में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने ऐच्छिक अवकाश में संशोधन किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत बुधवार 20 सितंबर को नवाखाई मनाया जाएगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने नवाखाई के दिन 20 सिंतबर को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। शासन ने ऐच्छिक अवकाश में संशोधन करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में आज नवाखाई मनाया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 22 सितंबर शुक्रवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था। इसके बाद अब बदलाव किया गया है।
लोग नुआखाई के दिन देवी लक्ष्मी और अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं। लोग नये और पारंपरिक परिधान पहनते हैं। परिवार के बुजुर्ग पहले देवता को नया चावल अर्पित करते हैं और बाद में इसे परिवार के सदस्यों के बीच वितरित करते हैं। परिवार के सभी सदस्य अपने जीवन में सुख-समृद्धि के लिए बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…