स्टूडेंट्स के स्थानीय स्थानांतरण के लिए केंद्रीय विद्यालय 2 NTPC कोरबा में भरे जा सकते हैं फॉर्म, देखें क्या है प्रक्रिया, कब तक है वक्त


कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में शिक्षा सत्र 2025-26 के दौरान विद्यार्थियों के स्थानीय स्थानांतरण को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से एक ही स्टेशन, यानी कोरबा जिले के अंतर्गत संचालित एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे केंद्रीय विद्यालय में विशेष चिन्हित मापदंडों के तहत विद्यार्थियों के स्थानीय स्थानांतरण का अवसर प्रदान किया जा सकता है। सभी संबंधित अभिभावकों की जानकारी के लिए इस प्रक्रिया से जुड़ी गतिविधियों की अनुसूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। विद्यार्थियों के स्थानीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों के आवेदन पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर का लाभ प्राप्त करने की शर्तों पर गौर करें तो स्थानीय स्थानांतरण आवेदन प्रपत्र दो प्रतियों (2 सेट) में तैयार किए जाएंगे, जो अपने बच्चों के स्थानीय स्थानांतरण की मांग करने वाले अभिभावक विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिस केंद्रीय विद्यालय में बच्चा वर्तमान में अध्ययन कर रहा है, उसके प्राचार्य आवेदन तथा सहायक दस्तावेजों की जांच करेंगे। प्राचार्य आवेदन की एक प्रति आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए रखेंगे और दूसरी प्रति (केवल वास्तविक मामले) क्षेत्रीय कार्यालय को आगे की प्रक्रिया के लिए अपनी सिफारिशों के साथ एक ही बंडल में भेजेंगे। स्थानीय स्थानांतरण मामलों की स्क्रीनिंग संभाग स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की जांच करेगी और प्रवेश दिशा-निर्देश 2025-26 के भाग ए के पैरा 7 (बी) के अनुसार मामले की योग्यता के आधार पर स्थानीय स्थानांतरण पर प्रवेश को मंजूरी देगी। क्षेत्रीय कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कोई भी केंद्रीय विद्यालय स्थानीय स्थानांतरण फॉर्म को उचित सहायक दस्तावेजों और उनकी जांच के बिना सीधे क्षेत्रीय कार्यालय को नहीं भेजेगा। किसी भी परिस्थिति में अभिभावकों को स्थानीय स्थानांतरण के लिए क्षेत्रीय कार्यालय जाने की सलाह नहीं दी जानी चाहिए।


अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट https://no2korba.kvs.ac.in का अवलोकन किया जा सकता है।


संबंधित अभिभावक अधिकृत सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें…


LOCAL TRANSFER OF STUDENT


स्थानांतरण प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें…

local transfer form


स्थानांतरण फॉर्म जमा करने 30 जून तक वक्त, 21 जुलाई को जारी होगी सूची

इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि छात्रों के वास्तविक मामलों के स्थानीय स्थानांतरण के लिए केवि द्वारा अपनाई जाने वाली समय-सीमा के तहत अभिभावकों द्वारा विधिवत भरे गए स्थानीय स्थानांतरण फॉर्म को संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जमा करने 30 जून तक समय दिया गया है। वास्तविक स्थानीय स्थानांतरण मामलों को क्षेत्रीय कार्यालय में 10 जुलाई तक भेजने कहा गया है। स्थानीय स्थानांतरणों की सूची का प्रदर्शित 21 जुलाई तक किया जाएगा। स्थानीय स्थानांतरण के लिए किसी भी आवेदन पर निर्धारित समय-सीमा के बाद विचार नहीं किया जाएगा।


विद्यार्थियों के स्थानीय स्थानांतरण की मांग करने वाले अभिभावकों के आवेदन पर नीचे उल्लिखित प्रक्रिया का पालन करते हुए विचार किया जाएगा:-

1. स्थानीय स्थानांतरण आवेदन प्रपत्र दो प्रतियों (2 सेट) में तैयार किए जाने चाहिए तथा अपने बच्चों के स्थानीय स्थानांतरण की मांग करने वाले अभिभावकों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

2. जिस के.वि. में बच्चा वर्तमान में अध्ययन कर रहा है, उसके प्राचार्य आवेदन तथा सहायक दस्तावेजों की जांच करेंगे।

3. प्राचार्य आवेदन की एक प्रति आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए रखेंगे और दूसरी प्रति (केवल वास्तविक मामले) क्षेत्रीय कार्यालय को आगे की प्रक्रिया के लिए अपनी सिफारिशों के साथ एक ही बंडल में भेजेंगे।

4. स्थानीय स्थानांतरण मामलों की स्क्रीनिंग संभाग स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की जांच करेगी और प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के भाग ए के पैरा 7 (बी) के अनुसार मामले की योग्यता के आधार पर स्थानीय स्थानांतरण पर प्रवेश को मंजूरी देगी।

5. कोई भी केवि स्थानीय स्थानांतरण फॉर्म को उचित सहायक दस्तावेजों और उनकी जांच के बिना सीधे क्षेत्रीय कार्यालय को नहीं भेजेगा।

6. छात्रों के वास्तविक मामलों के स्थानीय स्थानांतरण के लिए केवि द्वारा अपनाई जाने वाली समय-सीमा इस प्रकार है-

A) अभिभावकों द्वारा विधिवत भरे गए स्थानीय स्थानांतरण फॉर्म को संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जमा करने 30 जून 2025 तक समय।

B) वास्तविक स्थानीय स्थानांतरण मामलों को क्षेत्रीय कार्यालय में 10 जुलाई 2025 तक भेजने कहा गया है।

C) स्थानीय स्थानांतरणों की सूची 21 जुलाई 2025 तक प्रदर्शित करने होंगे।

D) स्थानीय स्थानांतरण के लिए किसी भी आवेदन पर ऊपर दी गई समय-सीमा के बाद विचार नहीं किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *