walk-in-interview के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इस जिले के एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। PGT इकोनॉमिक्स, काउंसलर और स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। PGT इकोनॉमिक्स के लिए प्रतिमाह 35000 रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है। अन्य पदों के लिए निर्धारित मानदेय का विवरण यहां बताया जा रहा है।
जिला महासमुन्द अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से चल साक्षात्कार (walk-in-interview) के माध्यम से पूर्ति किया जाना है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग (महासमुन्द) में 23.07.2025 को सुबह 10:00 बजे अपरान्ह 04:00 बजे तक चल साक्षात्कार (वाक-इन-इन्टरव्यू) आयोजित किया जाएगा।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थी इस चल साक्षात्कार (वाक-इन-इन्टरव्यू) तिथि एंव आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, नियम व शर्तों का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर सकते हैं।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार हैः-
उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, नियम व शर्ते आवेदन का प्रारूप एंव विस्तृत जानकारी संबंधित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द के सूचना पटल पर तथा जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
अधिकृत नोटिफिकेशन का अवलोकन करने के लिए यहां क्लिक करें…
https://cdn.s3waas.gov.in/s300ac8ed3b4327bdd4ebbebcb2ba10a00/uploads/2025/07/17525638677514.pdf
दायित्व :- सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर निर्धारित कालखण्ड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन कार्य करना होगा तथा सभी आवश्यक अभिलेखों को संधारित करना होगा।
शिक्षण कार्य के अतिरिक्त सुधारात्मक, मुल्यांकन के साथ-साथ प्राचार्य द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करना अनिवार्य होगा।
जरूरी दिशा निर्देश…
1. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
2. विज्ञापन में दर्शित पदो की संख्या घटाई, बढ़ाई जा सकती है अथवा उपयुक्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है।
3. विज्ञापन की प्रक्रिया एवं शर्तों को आवश्यकतानुसार होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन अथवा परिवर्तन किया जा सकता है।
4. अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ लाना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए गए आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित हेतु मूल प्रति को साथ लाना अनिवार्य होगा