Korba: शहर के होटल में महिला डॉक्टर से अनाचार का प्रयास, खिड़की से कमरे में घुस आया, चाकू दिखाकर डराया पर डॉक्टर का साहस देख खुद भाग निकला, पकड़ा गया आरोपी

Share Now

शहर के एक होटल में महिला डॉक्टर के साथ अनाचार की कोशिश किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसी होटल के एक सफाई कर्मचारी ने कमरे में खिड़की से घुसकर ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास किया था। चाकू दिखाकर डराने धमकाने की कोशिश की। पर महिला डॉक्टर ने हार मानने की बजाय संघर्ष किया और इससे भिड़ने के साथ मदद के लिए चीखने लगी। महिला डॉक्टर की हिम्मत और साहस के बूते आरोपी डर गया और वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने होटल में लगे कैमरे से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।


शहर के होटल में महिला डॉक्टर से अनाचार का प्रयास, खिड़की से कमरे में घुसे आरोपी ने चाकू दिखाकर डराया पर डॉक्टर का साहस देख खुद भाग निकला, पकड़ा गया आरोपी

कोरबा। यह घटना आईटीआई चौक के पास नगर निगम के प्रशासनिक भवन साकेत से लगे होटल टॉप इन टाऊन की बताई जा रही है। यहीं होटल के एक कमरे में रहकर ट्रेनिंग करने वाली इस महिला डॉक्टर से होटल के सफाई कर्मी ने अनाचार का प्रयास किया। आरोपी खिड़की से कूद कर अंदर आ गया और चाकू दिखाकर डराया धमकाया। महिला डॉक्टर ने हार मानने की बजाय संघर्ष किया और इससे भिड़ने के साथ मदद के लिए चीखने लगी। महिला डॉक्टर की हिम्मत और साहस के बूते आरोपी डर गया और वहां से भाग खड़ा हुआ।

एसपी ऑफिस के ठीक सामने स्थित होटल टॉप इन टाउन में शक्ति से कोरबा आकर ट्रेनिंग करने वाली महिला डॉक्टर रूम नंबर 122 में रह रही है। बीती रात उसके कमरे में 35 वर्षीय सफाई कर्मी खिड़की से घुसा और महिला के साथ अनाचार की कोशिश की। महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो उसने चाकू निकाल लिया। इसके बाद भी महिला डॉक्टर विरोध करते हुए चीख पुकार करती रही जिससे डर कर आरोपी भाग निकला।

सक्ति जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद वापस लौट चुके हैं। वहीं दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाउन के अलग-अलग कमरे में रुके हुए हैं। इन्हीं में से एक महिला डॉक्टर के साथ बीती रात यह घटना घटी।

पुलिस की नाक के नीचे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। होटल में लगे CCTV से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की जा रही है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

korba की ऊंची छलांग, मिला देश का 8वां सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान, अब टारगेट में नंबर One का कीर्तिमान

शहर स्वच्छता के मामले में पावरसिटी korba ने ऊंची छलांग लगाते हुए नई उपलब्धि हासिल…

3 hours ago

walk-in-interview : इस एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी, PGT के लिए प्रतिमाह 35000 मानदेय

walk-in-interview के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इस जिले के एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर…

4 hours ago

अलर्ट मोड पर व्यापमं, अब हर छोटी-बड़ी परीक्षा में मेटल डिटेक्टर से होगी अभ्यर्थियों की जांच, भारी पड़ेगी वीक्षकों से बहस

बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकलकांड के बाद से व्यावसायिक परीक्षा मंडल अलर्ट मोड पर…

2 days ago

Korba कलेक्टर अजीत वसंत की पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लिखित चेतावनी, नोटिस देकर FB पोस्ट हटाने कहा

"इस पोस्ट मेंं पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने लिखा था कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी…

3 days ago