Home छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों में इस सत्र पैरेंट-टीचर मीटिंग का शेड्यूल जारी, माता-पिता को...

सरकारी स्कूलों में इस सत्र पैरेंट-टीचर मीटिंग का शेड्यूल जारी, माता-पिता को बताएंगे गुरुजी, बच्चों ने स्कूल में क्या सीखा, पूछेंगे घर का माहौल

56
0

प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं और खासकर CBSE स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से पैरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की जाती है। इस सत्र के लिए भी पैरेंट-टीचर मीटिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस मीटिंग में माता-पिता को बताया जाएगा कि बच्चों ने स्कूल में क्या क्या सीखा। इसके साथ ही बच्चों के घर परिवार का माहौल कैसा है और विद्यार्थियों की स्कूल के बाद की दिनचर्या कैसी होती है।


रायपुर। शासकीय स्कूलों में शिक्षा एवं अध्ययन-अध्यापन की स्थिति और गुणवत्ता में सुधार के नजरिए से पैरेंट-टीचर मीटिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इस पहल का फोकस बच्चों के लिए शिक्षा में बेहतर दशा दिशा तैयार करने पालकों की पूर्ण भागीदारी पर जोर देना है। पैरेंट-टीचर मीटिंग संपूर्ण शिक्षा सत्र में कुल तीन बार आयोजित होगी। पहली बैठक अगले माह यानी अगस्त के पहले सप्ताह में रखी जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला कलेक्टरों, संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए दिशा निर्देश भेज दिए हैं।


शिक्षा सत्र में 3 बार होगी मीटिंग

शिक्षा सत्र में कुल 3 बार पैरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की जानी है। पहली मीटिंग अगस्त के पहले सप्ताह में रखी जाएगी। दूसरी मीटिंग त्रैमासिक परीक्षा के 10 दिन के भीतर और तीसरी पैरेंट-टीचर मीटिंग अर्धवार्षिक परीक्षा के 10 दिन के भीतर रखी जाएगी।


पॉक्सो एक्ट की जानकारी देकर करेंगे जागरूक

इन बैठकों के उद्देश्य के अनुरूप फलीभूत होने संयुक्त संचालक को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वे आयोजन की मॉनिटरिंग करेंगे और व्यवस्था सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। स्कूलों पालकों के साथ बैठक में पॉक्सो एक्ट की भी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि वे बच्चों को संवेदनशीलता से जागरूक कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here