कॉलेज के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे ने बताया कि स्टूडेंट आईडी और पासवर्ड काफी महत्वपूर्ण है, जिसके वितरण के साथ सत्र 2023-24 के संबंध में कुछ जरूरी जानकारी भी बच्चों से साझा की जाएगी।
ढेलवाडीह(theValleygraph.com)। एके गुरुकुल कॉलेज ढेलवाडीह में एक विशेष बैठक रखी गई है। आज दोपहर 12 बजे आयोजित इस बैठक में कॉलेज के विद्यार्थियों को उपस्थित रहने कहा गया, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मौजूदा सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों को उनकी स्टूडेंट आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
सोमवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे की इस बैठक के संबंध में एके गुरुकुल ढेलवाडीह के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित समय पर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओ को उपस्थिति दर्ज कराने सूचित कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों के लिए इस महत्वपूर्ण बैठक में उन्हें उनका student ID प्रदान किया जाएगा। student ID सभी विद्यार्थियों के लिए काफी जरूरी है। student ID और password ना होने पर परीक्षा के लिए पूर्ण की जाने वाली जरूरी और अनिवार्य प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। इनके माध्यम से ही अगले सत्र के लिए एडमिशन, परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर कई औपचारिकताएं पूरी हो पाती हैं। प्रत्येक स्टूडेंट का यूनिक आईडी पासवर्ड होता है, जिसे संभाल कर नोट करके रखना चाहिए, ताकि किसी भी समय किसी भी प्रक्रिया के समय वह आसानी से मिल सके। यह मीटिंग एके गुरुकुल कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में रखी गई है, जिसमे इस सत्र के लिए स्टूडेंड आईडी पासवर्ड के साथ ही शिक्षा सत्र 2023-24 के संबंध में भी कुछ अन्य जरूरी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। श्री दुबे ने आग्रह किया है कि सभी स्टूडेंट इस मीटिंग में अवश्य आए एल, क्योंकि यह मीटिंग उनके कॉलेज के इस साल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैl उन्हीनेबसमय का विशेष ध्यान रखने कहा है।
कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर…
Balconagar, 16th August 2025: Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a…
कोरबा। “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”,.. इसी सोच के साथ रिसदी रोड स्थित श्वेता…
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत तेज व धारदार हथियार से हत्या की कोशिश करने वाला निखलेश…
कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक…
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।…