बच्चों के लिए इस बार 6-6 दिन दशहरा-दिवाली का त्योहार, 6 दिन विंटर वेकेशन के बाद सीधे New Year-2024 में खुलेंगे स्कूल

Share Now

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निदेशक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को एक पत्र के साथ गणना पत्रक जारी किया है। इस पर शासन स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया अभी प्रस्तावित स्तर पर है। 2024 में गर्मी की छुट्टियां भी 46 दिन का दिए जाने का है प्रस्ताव।

कोरबा(theValleygraph.com)। शासकीय, निजी और अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं समेत प्रदेशभर के विद्यालयों के लिए मौजूदा शिक्षा सत्र के लिए घोषित किए जाने वाले अवकाश की तिथियों के निर्धारण के लिए प्रस्तावित गणना पत्रक जारी किया गया है। इसके अनुसार इस बार दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश 6-6 दिनों का होगा। 23 से 28 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश होगा, जिसके अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को रविवार है। इस तरह स्कूल 7 दिन बाद 30 अक्टूबर को खुलेंगे। इसके बाद 11 से 16 नवंबर तक दीपावली अवकाश रहेगा। फिर 25 से 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश होगा, जिसके अगले दिन रविवार है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो विंटर वेकेशन के बाद स्कूलों के पट सीधे नए साल पर, यानी एक जनवरी 2024 को ही खुलेंगे। शिक्षा सत्र 2023-24 की समाप्ति के बाद अगले साल की गर्मी की छुट्टियों के लिए प्रस्तवित तिथियों की बात करें, तो इसके लिए एक मई से 16 जून तक की कुल 46 दिन का अवकाश दिए जाने का प्रस्ताव है।

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निदेशक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को एक पत्र के साथ सत्र 2023-24 के लिए कुल 64 दिनों का गणना पत्रक जारी किया है। इस पर शासन स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया अभी प्रस्तावित स्तर पर है। इसमें बताया गया है कि प्रस्तावित तौर पर शिक्षा सत्र 2023-24 के अंतर्गत 16 जून 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा की जानी है। इस विषय के अनुक्रम में शिक्षा सत्र 2023-24 (16 जून 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक ) में शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड, बीएड, बीएड और एमएड कॉलेजों में दिए जाने वाले अवकाश की तिथियों के निर्धारण करने के लिए गणना पत्रक संलग्न किया गया है। इस गणना पत्र में कुछ इस प्रकार से प्रदेश के समस्त स्कूलों को अवकाश दिय जाना प्रस्तावित है।


 

  • दशहरा अवकाश दिनांक – 23/10/2023 से 28/10 /2023 तक कुल 06 दिन
  • दीपावली अवकाश दिनांक 11/11/2023 से 16/11/2023 तक कुल 06 दिन
  • शीतकालीन अवकाश दिनांक 25/12/2023 से 30/12/2023 तक कुल 06 दिन
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 01/05/2024 से 15/06/2024 तक कुल 46 दिन
  • योग- 64 दिन

Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…

3 days ago