Video: चाकू से जानलेवा वार कर हत्या के मामले में एक वीडियो वायरल, विसर्जन के दौरान गुरुवार को हुई थी वारदात

Share Now

(हमारा यूट्यूब चैनल theValleygraph सर्च करें)

कोरबा(thevalleygraph.com)। गुरुवार को ढोड़ी पारा से विसर्जन के लिए जाती टोली में शामिल युवकों पर मामूली विवाद में चाकू से जानलेवा वार किया गया। इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है, जिसका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को हत्या (murder) के इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसी घटना की तस्वीरें कैद होने की बात कही जा रही है। वीडियो में सभी खुशी से झूमते हुए सड़क पर विसर्जन स्थल की ओर जा रहे है, पर तभी अचानक शुरू हुई झूमाझटकी और फिर एक युवक बुरी तरह घायल होकर बेसुध होता दिखाई दे रहा है। उसे बस्ती के कुछ लोग संभालते भी दिखाई दे ‏रहे हैं। हालंकि पुलिस की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं मिली है, कि वास्तव में यह वीडियो इसी घटना की है.

उल्लेखनीय होगा कि गुरुवार 28 सितंबर को सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया में देर शाम उत्सव समिति के लोग व बस्तीवासी विसर्जन करने नहर पहुंचे। इनमें बरपारा निवासी राजकुमार राव का 17 वर्षीय पुत्र हरीश व 16 वर्षीय भूपेन्द्र गुप्ता पिता संजू गुप्ता शामिल थे। इसी दौरान ढोड़ीपारा से भी एक टोली विसर्जन करने पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ती गई और ढोड़ीपारा के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच हरीश व भूपेन्द्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। हरीश के सीने व पेट में करीब 7 बार वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। भूपेन्द्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने आनन-फानन दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित बस्तीवासियों ने चक्काजाम कर दिया और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय व चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस आरोपियों की पहचान कार्रवाई में जुटी रही। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक की पहचान सुमित चौहान के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ कुछ अन्य भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आंदोलन देर रात तक जारी रहा। बहरहाल घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

14 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

17 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

17 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

18 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago