(हमारा यूट्यूब चैनल theValleygraph सर्च करें)
कोरबा(thevalleygraph.com)। गुरुवार को ढोड़ी पारा से विसर्जन के लिए जाती टोली में शामिल युवकों पर मामूली विवाद में चाकू से जानलेवा वार किया गया। इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है, जिसका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को हत्या (murder) के इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसी घटना की तस्वीरें कैद होने की बात कही जा रही है। वीडियो में सभी खुशी से झूमते हुए सड़क पर विसर्जन स्थल की ओर जा रहे है, पर तभी अचानक शुरू हुई झूमाझटकी और फिर एक युवक बुरी तरह घायल होकर बेसुध होता दिखाई दे रहा है। उसे बस्ती के कुछ लोग संभालते भी दिखाई दे रहे हैं। हालंकि पुलिस की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं मिली है, कि वास्तव में यह वीडियो इसी घटना की है.
उल्लेखनीय होगा कि गुरुवार 28 सितंबर को सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया में देर शाम उत्सव समिति के लोग व बस्तीवासी विसर्जन करने नहर पहुंचे। इनमें बरपारा निवासी राजकुमार राव का 17 वर्षीय पुत्र हरीश व 16 वर्षीय भूपेन्द्र गुप्ता पिता संजू गुप्ता शामिल थे। इसी दौरान ढोड़ीपारा से भी एक टोली विसर्जन करने पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ती गई और ढोड़ीपारा के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच हरीश व भूपेन्द्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। हरीश के सीने व पेट में करीब 7 बार वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। भूपेन्द्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने आनन-फानन दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित बस्तीवासियों ने चक्काजाम कर दिया और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय व चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस आरोपियों की पहचान कार्रवाई में जुटी रही। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक की पहचान सुमित चौहान के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ कुछ अन्य भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आंदोलन देर रात तक जारी रहा। बहरहाल घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…