निगम कॉलोनी के एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में रविवार एक अक्टूबर को दोपहर 12.30 होगा अभिनंदन समारोह.
कोरबा(thevalleygraph.com)। बैडमिंटन समेत जिले में खेल सुविधाओं को विकसित कर जिले में खिलाड़ियों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास,पंजीयन व स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल का अभिनंदन किया जाएगा। यह अभिनंदन व सम्मान समारोह कोरबा जिला बैडमिंटन संघ और एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा की ओर से रविवार को दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया गया है। बैडमिंटन व खेल सुविधाओं में अभूतपूर्व योगदान के लिए संघ की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर निगम कालोनी स्थित भव्य एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लब आयोजित होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, खिलाड़ियों व गणमान्य नागरिकों को इस अवसर पर मौजूदगी दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है। इसके पहले एरिना क्लब में ही स्टेट मिनी सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के लिए अंडर-11 व अंडर-13 खिलाड़ियों की चयन स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके ठीक बाद यह समारोह आयोजित होगा।
स्टेट मिनी सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के लिए चुने जाएंगे अंडर-11 व अंडर-13 खिलाड़ी
रविवार को ही कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर-11 व अंडर-13 आयु वर्ग के बैडमिंटन खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल रखा गया है। दोपहर 12 बजे से आयोजित प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग खिलाड़ियों को अपने अभिभावकों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है। इस संबंध में कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि अगले माह राजनांदगांव में 22वीं छत्तीसगढ राज्य मिनी सब जूनियर (अंडर-11 व 13) बालक व बालिका) बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन किया जाना है। 14 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोरबा जिले की टीम भेजे जाने के लिए ही एक अक्टूबर को इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता दोनों आयु वर्ग में बालक एकल व बालिका एकल (अंडर-11 व-13) में मैच खेले जाएंगे।
—
श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी पश्चिम में 20 जुलाई को द्वादश पार्थिव शिव पूजन…
नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…