नवीन भगत संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
गरियाबंद(theValleygraph.com)। सहायक शिक्षक (एल.बी. टी. संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किये जाने के अनुक्रम में विभागीय पदोन्नति समिति के निर्णय के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया आज सुबह दस बजे शुरू होगी। यह प्रक्रिया जिला पंचायत मैनपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर से 6 जनवरी 2022 के आदेश अनुसार सहायक शिक्षक (एल.बी. टी. संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किये जाने के अनुक्रम में विभागीय पदोन्नति समिति के निर्णय उपरान्त वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर पात्र पाये गये सहायक शिक्षक (एल.बी.) ई संवर्ग एवं टी. संवर्ग को अस्थायी रूप से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदांकन काउसलिंग प्रकिया से किया जाएगा।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर से पदोन्नति की प्रक्रिया के लिए 7 फरवरी 2022 एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का 7 नवंबर 2022 को जारी पत्र के परिपालन में विकास खण्ड स्तर के रिक्त पद के अनुपात में सहायक शिक्षक (एल.बी.) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। काउंसिलिंग आज यानी 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से जिला पंचायत सभाकश मैनपुर में आयोजित किया जाएगा। नवीन भगत संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
पदोन्नति पदस्थापना की शर्तों पर एक नजर
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के…
कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…
NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…
कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय…
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…
कोरबा। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे वार्ड नंबर 21 के पार्षद राकेश कुमार…