भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क अभियान।
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले की जनता चारों ओर खराब सड़कों से त्रस्त है। कोरबा से कुसमुंडा और इमलीछापर मार्ग हो या कोरबा से बालको व अन्य ग्रामीण या शहरी क्षेत्र की सड़कें, उनकी दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। आम जनता को सड़कों में लगने वाले भारी वाहनों जाम से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आप सभी का आशीर्वाद रहा तो खराब सड़कों एवं जाम से जनता को हो रही परेशानी से जल्द ही मुक्त कराया जाएगा और कोरबा को गड्ढा मुक्त सड़कों का शहर बनाया जाएगा।
यह बातें भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आम जनों के समक्ष कहीं। कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र के आनंद नगर प्रेम नगर में गली गली पैदल चलकर आम जनमानस से भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने जन आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे दावे करती है पूरे कोरबा में सड़कों की खस्ता हाल है। कोरबा में तीन बार के विधायक व दो पंचवर्षीय नगर निगम में कांग्रेस के महापौर काबिज हुए और फिर भी अच्छी सड़क नहीं दे पाए। लखन देवांगन ने लोगों से कहा कि शीघ्र ही गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो तथा यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी भाजपा के मंडल पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…