December 8, 2023

जनता का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही गड्ढा मुक्त सड़कों का शहर बनेगा कोरबा: लखनलाल

1 min read

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क अभियान।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले की जनता चारों ओर खराब सड़कों से त्रस्त है। कोरबा से कुसमुंडा और इमलीछापर मार्ग हो या कोरबा से बालको व अन्य ग्रामीण या शहरी क्षेत्र की सड़कें, उनकी दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। आम जनता को सड़कों में लगने वाले भारी वाहनों जाम से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आप सभी का आशीर्वाद रहा तो खराब सड़कों एवं जाम से जनता को हो रही परेशानी से जल्द ही मुक्त कराया जाएगा और कोरबा को गड्ढा मुक्त सड़कों का शहर बनाया जाएगा।


यह बातें भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आम जनों के समक्ष कहीं। कुसमुंडा व बांकी-मोंगरा क्षेत्र के आनंद नगर प्रेम नगर में गली गली पैदल चलकर आम जनमानस से भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने जन आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे दावे करती है पूरे कोरबा में सड़कों की खस्ता हाल है। कोरबा में तीन बार के विधायक व दो पंचवर्षीय नगर निगम में कांग्रेस के महापौर काबिज हुए और फिर भी अच्छी सड़क नहीं दे पाए। लखन देवांगन ने लोगों से कहा कि शीघ्र ही गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो तथा यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी भाजपा के मंडल पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.