Video देखिए- भालू को हम देख रहे थे और वह हमें सावधान कर रहा था।
रायपुर(theValleygraph.com)। भोजन की तलाश में पहाड़ियों से उतरकर आबादी के करीब आ पहुंचे इस भालू की वीडियो छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वास राव मेश्राम ने कैप्चर की है। उन्होंने बताया कि एक खूबसूरत जंगली भालू शनिवार 7 अक्टूबर की दोपहर के ढलते-ढलते घने जंगलों से बाहर निकल आया। तब हमें एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। करीब सवा चार बजे विज्ञान आश्रम कसेकेरा की उत्तर पूर्वी फेंसिंग के पास शायद यह भालू हमारा हाल चाल जानने आया था। वह बमुश्किल 30 मीटर दूर इधर उधर विचरण कर रहा था। उसे आश्रम की ओर से खाने की खुशबू आ रही थी और हो सकता है कि उसी महक से आकर्षित होकर वह इस ओर चला आया होगा। उसे यह पता था कि हम वहीं हैं और उसे देख रहे हैं। बीच बीच में हमारी ओर देखकर वह भी चेतावनी देता स्पष्ट दिख रहा था कि हां, सावधान रहें…मैं भी यहीं हूं। पांच मिनट तक उसे नजदीक से देखने के बाद, हम पीछे हट गए। इसके बाद वह भी 10 मिनट वहीं वक्त गुजारकर पहाड़ी रास्ते से होते हुए दूर के खेतों की ओर बढ़ गया। श्री मेश्राम ने कहा कि वन विज्ञान और जीवन के बीच रिश्ते का यह लाइव अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…