December 8, 2023

और उस पहाड़ी से उतरकर हमसे 30 मीटर दूर टहलने लगा एक खूबसूरत Wild Bear

1 min read

Video देखिए- भालू को हम देख रहे थे और वह हमें सावधान कर रहा था।

रायपुर(theValleygraph.com)। भोजन की तलाश में पहाड़ियों से उतरकर आबादी के करीब आ पहुंचे इस भालू की वीडियो छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वास राव मेश्राम ने कैप्चर की है। उन्होंने बताया कि एक खूबसूरत जंगली भालू शनिवार 7 अक्टूबर की दोपहर के ढलते-ढलते घने जंगलों से बाहर निकल आया। तब हमें एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। करीब सवा चार बजे विज्ञान आश्रम कसेकेरा की उत्तर पूर्वी फेंसिंग के पास शायद यह भालू हमारा हाल चाल जानने आया था। वह बमुश्किल 30 मीटर दूर इधर उधर विचरण कर रहा था। उसे आश्रम की ओर से खाने की खुशबू आ रही थी और हो सकता है कि उसी महक से आकर्षित होकर वह इस ओर चला आया होगा। उसे यह पता था कि हम वहीं हैं और उसे देख रहे हैं। बीच बीच में हमारी ओर देखकर वह भी चेतावनी देता स्पष्ट दिख रहा था कि हां, सावधान रहें…मैं भी यहीं हूं। पांच मिनट तक उसे नजदीक से देखने के बाद, हम पीछे हट गए। इसके बाद वह भी 10 मिनट वहीं वक्त गुजारकर पहाड़ी रास्ते से होते हुए दूर के खेतों की ओर बढ़ गया। श्री मेश्राम ने कहा कि वन विज्ञान और जीवन के बीच रिश्ते का यह लाइव अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.