सर्प दिवस पर आम जागरुकता के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई ने शहर व ग्रामीण अंचलों में आयोजित किए कार्यक्रम।
कोरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा व आरसीआरएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व सर्प दिवस के संदर्भ में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में आम जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजत किए गए। विज्ञान विशेषज्ञों ने विषैले व विषहीन सर्पों के विषय में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्रदान की। सर्प खाद्य श्रृंखला व परिस्थितिकी की एक महत्वपूर्ण इकाई है। इस विषय पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में जनसामान्य तक सांप के काटे जाने के बाद तुरंत चिकित्सालय का रुख करने की हिदायत भी दी गई। सांप के कटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े जितना जल्दी हो निकटतम चिकित्सालय पर पहुंचें। सांप के देखते ही स्वयं उसे निकालने का प्रयास ना करें। वन विभाग व स्नेक रेस्क्यूयर से संपर्क करें। कोडार, कर्रा-नवापारा व बुधवारी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा व आरसीआरएस के सक्रिय कार्यकतार्ओं द्वारा जनसामान्य के लिए वैज्ञानिक चेतना दिवस के अंतर्गत इस सर्प दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार, वेद व्रत उपाध्याय व सक्रिय सदस्य लोकेश चौहान, सागर साहू, ऋतुराज, महेश्वर, उमेश यादव, आयुष महंत , ज्योति पटेल,गौरव गर्ग, गौरव यादव,रघु सिंह, रेखा श्रीवास, अतुल, निधि सिंह आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
—-
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…