December 8, 2023

खाद्य श्रृंखला और हमारी परिस्थितिकी में सर्प एक महत्वपूर्ण इकाई हैं, उन्हें संरक्षित करने मदद करें: छग विज्ञान सभा

1 min read

सर्प दिवस पर आम जागरुकता के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई ने शहर व ग्रामीण अंचलों में आयोजित किए कार्यक्रम।

कोरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा व आरसीआरएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व सर्प दिवस के संदर्भ में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में आम जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजत किए गए। विज्ञान विशेषज्ञों ने विषैले व विषहीन सर्पों के विषय में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्रदान की। सर्प खाद्य श्रृंखला व परिस्थितिकी की एक महत्वपूर्ण इकाई है। इस विषय पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में जनसामान्य तक सांप के काटे जाने के बाद तुरंत चिकित्सालय का रुख करने की हिदायत भी दी गई। सांप के कटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े जितना जल्दी हो निकटतम चिकित्सालय पर पहुंचें। सांप के देखते ही स्वयं उसे निकालने का प्रयास ना करें। वन विभाग व स्नेक रेस्क्यूयर से संपर्क करें। कोडार, कर्रा-नवापारा व बुधवारी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा व आरसीआरएस के सक्रिय कार्यकतार्ओं द्वारा जनसामान्य के लिए वैज्ञानिक चेतना दिवस के अंतर्गत इस सर्प दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार, वेद व्रत उपाध्याय व सक्रिय सदस्य लोकेश चौहान, सागर साहू, ऋतुराज, महेश्वर, उमेश यादव, आयुष महंत , ज्योति पटेल,गौरव गर्ग, गौरव यादव,रघु सिंह, रेखा श्रीवास, अतुल, निधि सिंह आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
—-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.