कमला नेहरू कॉलेज के एसयूओ पी ब्रह्मतेजा, ईवीपीजी कॉलेज के एसयूओ मनीष यादव व एलसीपीएल संदीप मानिकपुरी ने बढ़ाया मान।
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले के तीन एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए उससे पहले की जरूरी प्रक्रिया के तहत आईजीसी कैंप में दम दिखाने का अवसर प्राप्त किया है। कोरबा के इन एनसीसी छात्रों में कमला नेहरू महाविद्यालय के सीनियर अंडर आॅफिसर पी ब्रह्मतेजा, ईवीपीजी कॉलेज के सीनियर अंडर आॅफिसर मनीष यादव व एलसीपीएल संदीप मानिकपुरी शामिल हैं। तीनों ही महाविद्यालयीन छात्र मध्यप्रदेश के भोपालद में होने वाले आईजीसी कैम्प में प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आगामी गणतंत्र दिवस पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए एनसीसी के अंतर्गत आरडीसी यानी गणतंत्र दिवस शिविर की चयन प्रक्रिया इस समय लाखोली रायपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें आईजीसी के लिए कोरबा के केएन कॉलेज के सीनियर अंडर आॅफिसर पी ब्रम्हतेजा, शासकीय ईविपीजी कॉलेज के सीनियर अंडर आॅफिसर मनीष यादव व एलसीपीएल संदीप मानिकपुरी का चयन हुआ है। आरडीसी एक ऐसा कैंप है, जिसमें एक कैडेट को कई कठिनाइयों को पार करने के पश्चात गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिलता है। दोनों महाविद्यालयों और वन सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा के लिए यह गर्व का विषय है, जो इन कैडेट्स को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली आईजीसी कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए चुना गया है। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि आरडीसी से पहले सभी समूह मुख्यालयों को आईजीसी (अंतर-समूह प्रतियोगिता) का सामना करना पड़ता है। एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर सभी एनसीसी प्रशिक्षण गतिविधियों की परिणति है। इन विद्यार्थियों ने पिछले शिविरों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सदैव कोरबा व केएन कॉलेज का मान बढ़ाया है। इस शिविर के माध्यम से निश्चित तौर पर उनकी क्षमता और कौशल में निखार आएगा। ईवीपीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों में एकता और अनुशासन की सीख मिलती है, जो देश के लिए कल के कुशल व योग्य युवाओं के निर्माण में सहभागी होता है।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…