Home कोरबा बस कुछ घंटे इंतजार और फिर ग्राउंड में होगी 9 दिन गरबा-डांडिया...

बस कुछ घंटे इंतजार और फिर ग्राउंड में होगी 9 दिन गरबा-डांडिया की बहार

218
0

Video:- गरबा डांडिया उत्सव समिति साडा कॉलोनी में तैयारी पूरी, आज शाम से होगा डांडिया उत्सव का आगाज।

कोरबा(theValleygraph.con)। श्री श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर से लगे मनोरंजन क्लब मैदान में भी भव्य पंडाल तैयार है। गरबा डांडिया उत्सव समिति नगर पालिक निगम साडा कॉलोनी आवासीय परिसर द्वारा यहां रविवार को नवरात्रि की प्रथम संध्या से आयोजन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने उत्सव

समिति के सदस्यों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर स्थल को सजाया है। समिति की ओर से मार्गदर्शक करमचंद भारद्वाज, मनोज श्रीवास, आरिफ अली, समिति के अध्यक्ष शीतल दास, उपाध्यक्ष रवि महंत, सचिव रजत राठौर, कोषाध्यक्ष दुर्गेश राठौर व अन्य जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here