कोरबा(thevalleygraph.com)। नवरात्र के प्रथम दिवस पर नगर निगम आवासीय परिसर पर गरबा डांडिया उत्सव समिति द्वारा प्रथम दिवस पर माता की पूजा अर्चना के बाद गरबा डांडिया का आयोजन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में निगम के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों द्वारा सभी का आत्मीय स्वागत किया गया।
तद्पश्चात गरबा डांडिया में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मौजूद रहे अतिथियों में नगर निगम के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा, कार्यपालन अभियंता मनोरंजन सरकार, कार्यपालन अभियंता आरके माहेश्वरी, कार्यपालन अभियंता विनोद शांडिल्य, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, कार्यपालन अभियंता तपन तिवारी, सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, एच. एन. चंदेल ने गरिमामयी मौजूदगी दर्ज कराते हुए डांडिया प्रेमियों को पुरस्कृत कर उत्साह बढ़ाया।
समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। यहां समिति द्वारा प्रतिवर्ष कुछ नया डेकोरेशन से सजाया जाता है। प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। डांडिया में शामिल होने वाले युवाओं-बच्चों व दर्शकों के लिए शुद्ध जल व्यवस्था रखी जा रही हैद्ध विशेष कर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह डस्टबिन की व्यवस्था भी की गई है। वातावरण के लिए प्रांगण के चारों तरफ स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया गया है।
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…