कोरबा. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने बालको क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश के प्रमुख पार्टी सीटू के बाल को स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीटों के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद्र महासचिव सोमनाथ बनर्जी अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी ने श्री देवांगन का सम्मान किया. इस राज्य में चर्चा करते हुए बताया कि वह अपने महापौर के कार्यकाल में अनेक कार्य किए हैं जो निरंतर जारी रहेगा सीटू की ओर से बताया गया कि सड़क नाली सहित बालको क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं. जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है. तब से जो हमने वादा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद ध्यान देंगे. साथ ही बालको क्षेत्र के समग्र विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा. सिद्धू के पदाधिकारी ने आगामी चुनाव में श्री देवांगन को पूर्ण सहयोग देने की बात करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर आपके क्षेत्र में प्रचार प्रचार करेंगे इस दौरान उपस्थित लोगों ने लखन लाल देवांग को समर्थन देने की बात कहा.
Related Posts
आज से हर सोमवार दफ्तर में दरबार, आम जनों की फरियाद सुनेंगे अफसर
- Aakash Pandey
- January 8, 2024
- 0