खेलों से जुड़े रहना स्वस्थ तन-मन के साथ सेहतमंद समाज के निर्माण में भी अहम: डॉ प्रशांत बोपापुरकर


कमला नेहरू कॉलेज के तत्वावधान में परिक्षेत्र स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में ईविपीजी के छात्र विजेता, उपविजेता रही कमला नेहरू कॉलेज की टीम, महिला वर्ग में श्री अग्रसेन विजेता और ईविपीजी की छात्राओं ने जीता उपविजेता का खिताब।

कोरबा(thevalleygraph.com)। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत 19 व 20 अक्टूबर को कमला नेहरू महाविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय परिक्षेत्र स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला व पुरुष दोनों वर्ग में इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित बास्केटबाल कोर्ट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर रहे। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े रहना न केवल हमारी शारीरिक व मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि मैदान में आकर प्रत्येक सारे भेद-भाव छोड़कर व्यक्ति सिर्फ एक खिलाड़ी की भूमिका में आ जाता है, जो एक सेहतमंद समाज के निर्माण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विभिन्न महाविद्यालयों से क्रीड़ा अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

इनमें शासकीय ईविपीजी कॉलेज के खेल अधिकारी डॉ बोगीशंकर राव, कमला नेहरू महाविद्यालय से सत्येंद्र कुमार सिंह, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय से श्रीमती गौरी वानखेड़े, शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय से अनिमा तिर्की, शासकीय आदर्श महाविद्यालय से वीरेंद्र श्रीवास, शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय से यामिनी सिंह उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में रेफरी की भूमिका पल्लव सोनी, दीपक कुमार, मिथलेश व उनके साथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में कुल 6 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में विजेता शासकीय पीजी कॉलेज रही और उपविजेता का खिताब कमला नेहरू महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया। इसी तरह महिला वर्ग में विजेता के रूप में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय और उपविजेता का स्थान शासकीय ईविपीजी कॉलेज की छात्राओं ने प्राप्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *