CISF इकाई KSTPP ने शहीद स्मारक में मनाया पुलिस स्मृति दिवस
कोरबा(thevalleygraph.com)। शनिवार को देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा प्रथम का नारा बुलंद करते हुए मर मिटने वाले पुलिस के वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया गया। अपनी वर्दी की आन के लिए मनमिटने वाले इन वीरों की वीरगति को स्मरण करते हुए पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। इसी कड़ी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी केएसटीपीपी कोरबा स्थित शहीद स्मारक में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, जहां शहीदों के त्याग और शौर्य को याद कर सीने में गर्व की अनुभूति महसूस की गई।
सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा में मुख्य अतिथि निदेशक मानव संसाधन दिलीप कुमार पटेल, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सी. शिवकुमार, यूनिट कमांडर सीआईएसएफ और एचओपी एनटीपीसी कोरबा के साथ यूनिट लाइन परिसर दर्री में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कमांडेंट कार्यालय के सामने नवनिर्मित शहीद स्मारक में किया गया किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों के वीर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सटीकता और अनुशासन के साथ सीआईएसएफ कर्मियों के एक औपचारिक स्मृति परेड के साथ हुई। सभी बल कर्मी और गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि प्रदान की, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। इस तरह उन्होंने देश के वीर बलिदानियों व साहसी पुलिस कर्मियों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता प्रकट की। मानव संसाधन निदेशक दिलीप कुमार पटेल और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सी. शिवकुमार सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सीआईएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को स्वीकार करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की संपत्ति और सुरक्षा की सुरक्षा में सीआईएसएफ द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। मानव संसाधन निदेशक दिलीप कुमार पटेल ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सीआईएसएफ के समर्पण और समारोह के अनुकरणीय आयोजन के लिए गहरी सराहना व्यक्त की। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा सीआईएसएफ को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका में सक्षम बनाने के लिए दिए गए समर्थन की पुष्टि की।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…