देवांगन कल्याण समाज के संरक्षक झकेन्द्र देवांगन ने कहा है कि लक्ष्मीनारायण खुद को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर गलत बयान दे रहे हैं

Share Now

देवांगन समाज भडक़ा, कहा-समाज को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं लक्ष्मीनारायण
कोरबा। देवांगन समाज का स्वयं को अध्यक्ष बताने वाले लक्ष्मीनारायण देवांगन के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लखनलाल देवांगन का जिक्र करते हुए उनके महापौर और विधायक कार्यकाल में समाज के लिए जमीन और भवन की मांग संबंधी दिए गए बयान पर देवांगन समाज के पदाधिकारियों ने निन्दा व्यक्त करते हुए इसे अनुचित बताया है। तथाकथित स्वयंभू अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण देवांगन के ऐसे बयान से देवांगन समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सवाल कर रहे हैं।
जिला देवांगन कल्याण समाज के संरक्षक झकेन्द्र देवांगन ने कहा है कि लक्ष्मीनारायण देवांगन खुद को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर गलत-सलत बयान दे रहे हैं, उसकी निन्दा करता हूं। वर्ष-2008 में वे अध्यक्ष थे लेकिन इसके बाद अध्यक्ष नहीं हैं। वे खुद को अध्यक्ष घोषित कर चाहते हैं कि किसी विशिष्ट राजनीतिक पार्टी पर प्रभुत्व जमा सकें तो यह गलत बात है। वे गलत बयान दे रहे हैं कि भवन पूर्णता की ओर है तो उस स्थल को दिखाएं जहां समाज का भवन बन रहा है। भवन के नाम से पैसा कहां जा रहा है या नगदी लाकर बांट रहे हैं, यह उनको बताना चाहिए। झकेन्द्र देवांगन ने कहा कि किसी विशेष पार्टी से उनका जुडऩा व्यक्तिगत बात है लेकिन उसके लाभ के लिए किसी समाज के बारे में मिथ्या प्रचार करना उचित नहीं।
देवांगन कल्याण समाज के कोषाध्यक्ष पंकज देवांगन का कहना है कि लक्ष्मी देवांगन 2008 में समाज के अध्यक्ष थे। 3 साल तक अध्क्षीय कार्यकाल रहता है, 2008 से 2023 तक वे कैसे अध्यक्ष हैं, वे इस बारे में भ्रामक बातें कर रहे हैं। सामाजिक भवन का भूमिपूजन, भवन का निर्माण, 20 लाख रुपए, 25 लाख रुपए मिलने की मिथ्या बातें वे कर रहे हैं। इस तरह की अनर्गल और गलत बयानबाजी से देवांगन समाज में नाराजगी है। इनके अलावा समाज के महासचिव सनत देवांगन, 13 गांव मेहर संघ अध्यक्ष गिरधारी देवांगन, जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वर देवांगन, दामोदर देवांगन, दीक्षित देवांगन, भरत देवांगन, शुभम देवांगन, आनंद देवांगन जिला सचिव ने भी कहा है कि लक्ष्मीनारायण देवांगन अपने ऊल-जुलूल बयानबाजी से समाज में राजनीति न लायें और समाज को समाज ही रहने दें। अपनी व्यक्तिगत राजनीतिक निष्ठा को जरूर निभाएं लेकिन समाज को तोडऩे और इस तरह से बदनाम करने की कोशिश न करें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago