आरामशीन में गड़ासा लहराते घूम रहा था धनाराम, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया जेल के हवाले

Share Now

आरोपी से गड़ासा बरामद, आने जाने वाले आम लोगों को कर रहा था भयभीत, आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कोरबा(theValleygraph.com)। आरामशीन क्षेत्र के आजाद चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में गंडासा लेकर घूम रहा था। हथियार लहराते वह लोगों को डर दिखा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गंडासा समेत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में थाना के स्टाफ का टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी। इस बीच 3 नवंबर को सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश राठौर हमराह स्टॉफ के साथ लेकर टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आजाद चौक आरा मशीन के पास धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ आजाद चौक के पास पहुंच कर एक व्यक्ति जो धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहरा रहा था उसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया आरोपी धनाराम कश्यप (52 वर्ष)  पिता स्व रामप्यारे थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा अंतर्गत आजाद चौक आरा मशीन वार्ड क्रमांक 21 का रहने वाला है। उसके पास से एक लोहे का गड़ासा जिसकी कुल लम्बाई- 19 इंच, फल की लम्बाई-14 इंच, चौड़ाई 2 इंच, मुठ की लंबाई 6 इंच, का मिला। धनाराम कष्यप के द्वारा अवैध रूप से लोहे का गड़ासा को अपने साथ लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा करते रहता है। यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह गंभीर अपराध घटित कर सकता है। आरोपी धनाराम को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय, एएसआई दुर्गेश राठौर, आर. संदीप भगत, राकेश की अहम भूमिका रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

इस संस्थान में ITI पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के 125 पदों पर भर्ती, प्रतिमाह 23,368 रुपए होगा वेतन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के…

2 hours ago

सहायक ग्रेड-2 कमल यादव शासकीय सेवा से बर्खास्त, 3 कर्मियों की वेतनवृद्धि रोककर 6 साल से चल रही विभागीय जांच खत्म

कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…

8 hours ago

डॉक्टर्स डे पर NKH हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…

9 hours ago

अंतिम संस्कार के लिए नहीं है कब्रिस्तान, कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन देकर ईसाई समाज ने मांगा क्रिया कर्म के लिए अधिकृत स्थान

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…

11 hours ago