आरामशीन में गड़ासा लहराते घूम रहा था धनाराम, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया जेल के हवाले


आरोपी से गड़ासा बरामद, आने जाने वाले आम लोगों को कर रहा था भयभीत, आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कोरबा(theValleygraph.com)। आरामशीन क्षेत्र के आजाद चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में गंडासा लेकर घूम रहा था। हथियार लहराते वह लोगों को डर दिखा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गंडासा समेत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में थाना के स्टाफ का टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी। इस बीच 3 नवंबर को सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश राठौर हमराह स्टॉफ के साथ लेकर टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आजाद चौक आरा मशीन के पास धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ आजाद चौक के पास पहुंच कर एक व्यक्ति जो धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहरा रहा था उसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया आरोपी धनाराम कश्यप (52 वर्ष)  पिता स्व रामप्यारे थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा अंतर्गत आजाद चौक आरा मशीन वार्ड क्रमांक 21 का रहने वाला है। उसके पास से एक लोहे का गड़ासा जिसकी कुल लम्बाई- 19 इंच, फल की लम्बाई-14 इंच, चौड़ाई 2 इंच, मुठ की लंबाई 6 इंच, का मिला। धनाराम कष्यप के द्वारा अवैध रूप से लोहे का गड़ासा को अपने साथ लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा करते रहता है। यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह गंभीर अपराध घटित कर सकता है। आरोपी धनाराम को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय, एएसआई दुर्गेश राठौर, आर. संदीप भगत, राकेश की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *