Home कोरबा कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में आज कलश यात्रा के साथ...

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में आज कलश यात्रा के साथ होगा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ

191
0

श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के साथ आस्था से ओत-प्रोत रहेंगे हरदीबाजार ग्रामवासी
कोरबा(thevalleygraph.com)। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास हरदीबाजार में एक अगस्त को प्रारंभ होगा। मंगलवार को आस्था के इस उत्सव का शुभारंभ सुबह 9 बजे भव्य शोभा व कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कथा का समापन 9 अगस्त को प्रसाद व ब्राम्हण भोज के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। व्यास पीठ से श्रीमद्भागवत कथा विश्वविख्यात विद्वत्प्रवर मनीषी डां. श्याम सुन्दर पाराशर महाराज, श्री वृन्दावन धाम के द्वारा अमृतरुपी कथा का रसपान कराया जाएगा। अमृतरुपी कथा श्रवण करने गांव व क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा किया गया है । वही पूर्व विधायक बोधराम कंवर, दयाराम कंवर,धनंजय कंवर,झलक, मदनमोहन सिंह,रामशरण कंवर,विजय भूषण कंवर,लोकेश, लेखपाल सिंह कंवर सहित समस्त कंवर परिवार आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं ।
—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here