Video:- कमला नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर में जागरूकता निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक से आमजनों को किया मतदान के लिए प्रेरित।
मतदान की घड़ी नजदीक है और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए हर नागरिक को जिम्मेदार बनना होगा। यही संदेश देते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली। सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम नागरिकों को देश, समाज और लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए आगामी 17 नवंबर को अपने हर काम छोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान करने प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने, दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान सिर्फ एक महादान ही नहीं बल्कि देश को सशक्त करने हर भारतीय का कर्तव्य और अमूल्य योगदान भी है, जिसे हर किसी को पूरा कर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।
कोरबा(theValleygraph.com)। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशानुसार व जिला स्वीप नोडल अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप के समन्वय से विधानसभा निर्वाचन के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को कमला नेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक रैली में भाग लिया। कॉलेज परिसर से इतवारी बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। इतवारी बाजार में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। डॉ बोपापुरकर ने कहा कि मतदान सिर्फ एक महादान ही नहीं बल्कि देश को सशक्त करने हर भारतीय का कर्तव्य और अमूल्य योगदान भी है, जिसे हर किसी को पूरा कर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…
कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…