शासकीय आईवीपीजी अग्रणी कॉलेज में मनाई गई एनसीसी स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगांठ
आर्मी-एयरफोर्स हो या नेवी, भारतीय सेना का हिस्सा बनना अपने आप में गौरवपूर्ण है। सेना में सर्विस का सपना देख रहे युवाओं के लिए एनसीसी एक ऐसे प्रवेश द्वार की भूमिका निभाता है, जिसमें शामिल होकर यह सुनहरी मंजिल हासिल की जा सकती है। वर्दी धारण करने वाले प्रत्येक सैनिक के जीवन में हर क्षण एकता और अनुशासन को साथ रखना सबसे बड़ी प्रतिज्ञा है। सेकेंड लाइन ऑफ आर्मी कही जाने वाली एनसीसी अपने प्रत्येक कैडेट को यही सिखाता है।
मेरे कैडेट्स ने अपनी मंजिल पाई, समाज में अलग पहचान भी बनाई
डॉ जोशी ने कहा कि वे 20 साल पीजी कॉलेज में एनसीसी ऑफिसर रहे। इस दौरान कैडेट के रूप में इस परिसर से गुजरे ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जो आज भी मेरे संपर्क में हैं। उन्होंने अलग-अलग विभागों में अपने प्रतिभा के दम पर न केवल मनचाही सर्विस पाई है, देश और समाज में अपनी अलग पहचान भी बनाई। कार्यक्रम में मंच संचालन कॉलेज के केयरटेकर ऑफिसर और सहायक अध्यापक शुभम ढोरिया ने किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी डॉ बीएस राव, वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला, सुशील गुप्ता, सुशील अग्रवाल, डॉ दिनेश श्रीवास सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।
NCC का छात्र जीवन में खास महत्व : डॉ साधना खरे
शासकीय ईवीपीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने कहा कि एनसीसी का छात्र जीवन में खास महत्व होता है। एनसीसी के जरिए छात्र अनुशासन सीखते हैं। वह हर क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसलिए एनसीसी को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्यार्थियों और खासकर एनसीसी कैडेट्स को जीवन में एकता और अनुशासन का हर हाल में पालन करते हुए अपनी मंजिल की ओर साधे हुए कदमों से आगे बढ़ने, परिवार व महाविद्यालय का गौरव बनने प्रेरित किया।
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…