कोरबा(thevalleygraph.com)। ट्रैक पर पिछले कई महीनों से कभी गायब रहीं तो आए दिन विलंब की जा रही यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने और समय ठीक करने के बहाने उन्हें एक बार फिर रद्द किया जा रहा है। कोरबा से परिचालित एक जोड़ी ट्रेनें इससे प्रभावित होंगी। इसमें रायपुर से गेवरारोड के बीच चलने रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल को चार दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन रविवार से 9 अगस्त तक कोरबा में नहीं दिखेगी।
रेल प्रशासन से जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 6 से 10 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस कार्य के परिणाम स्वरूप विभिन्न यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है। कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। रद्द होने वाली कोरबा की यात्री ट्रेनों में रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल (08746) भी है, जो रविवार से चार दिन कोरबा नहीं आएगी। यह ट्रेन 6 से 9 अगस्त रद्द कर दी गई है। इससे एक बार फिर कोरबा व गेवरारोड के यात्रियों को यात्रा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
कल से गेवरा-रायपुर मेमू स्पेशल भी 10 तक रद्द
रायपुर-गेवरा के अलावा गेवरा स्टेशन से रायपुर तक चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल (08745) भी चार दिन के लिए रद्द की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन 7 से 10 अगस्त प्रभावित की जा रही है। इसी तरह 6 से 9 अगस्त रायपुर व दुर्ग के मध्य चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। 7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
———–