पुलिस थाना तोरवा के अंतर्गत देवरीखुर्द कॉलोनी के एक सूने मकान से आभूषणों की चोरी करने वाला बाल आरोपी पकड़ा गया है। उसके खिलाफ धारा – 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधि से संघर्षरत बालक बालक लगातार चोरी कर रहा है, जिसे रोकने के उद्देश्य से न्यायालय के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है। विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से चोरी गए सोने चांदी के जेवर व चांदी का हाथी जब्त किया गया है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी प्रवेन्द्र बुंदेला निवासी देवरीखुर्द ने 10.10.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा उसके निवास से अलमारी का लॉकर तोडकर सोने चांदी के जेवर नगदी रकम एवं चांदी का हाथी के चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 526 / 2023 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(आईपीएस) को दी गई थी। जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता साजी की जा रही थी। इस दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर विधि से संघर्षरत बालक को पकडकर पूछताछ की गई। उसने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरी गये चांदी का हाथी 1 नग चांदी का पायल, चांदी का अंगूठी, सोने का टॉप्स 2 नग सोने की फुल्ली जप्त किया गया है। उक्त विधि से संघर्षरत बालक लगातार चोरी कर रहा है जिसे रोकने के उद्देश्य से न्यायालय के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखकर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर उप निरीक्षक. दिनेश पुरैना उप निरीक्षक. कमल नारायण शर्मा , आरक्षक अजय शर्मा, अनूप किण्डो लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।
कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर…
Balconagar, 16th August 2025: Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a…
कोरबा। “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”,.. इसी सोच के साथ रिसदी रोड स्थित श्वेता…
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत तेज व धारदार हथियार से हत्या की कोशिश करने वाला निखलेश…
कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक…
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।…