तोरवा से पान्तनु और भीम गिरफ्तार… फुन्तरु और बंबइया फरार

Share Now

Video:- बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र से कोरबा के थाना सिविल लाइन रामपुर के अंतर्गत नकद और गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी जेवर बरामद हुए। आरोपी बिलासपुर जिले के शातिर चोर हैं। आरोपियों पर धारा 457, 380, 411, 34 भादवि दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल पता-पटेलपारा तोरवा वार्ड नंबर 41, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर और भीम कुमार साहू पिता रघुराम साहू उम्र 30 साल पता-सूर्यवंशी मोहल्ला थाना तोरवा जिला बिलासपुर शामिल हैं। मामले में दो आरोपी फरार हैं।

कोरबा(theValleygraph.com)। प्रार्थी राकी चौरसिया पिता राजकिशोर चौरसिया पता-एम.आई.जी. 1/67 महाराणा प्रताप नगर के घर से दिनांक 8.12.2023 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले के सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस की जा रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। जो मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त संदेहीगण थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाश किस्म का आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु को पकड़ा गया। सुरेष पटेल से पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इनकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु के साथ कोरबा जाकर चोरी करना बताया। आरोपी सुरेष पटेल चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी सुरेष पटेल ने बताया कि राजेश साहू अपने हिस्सा के पैसा व सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। भीम साहू से चोरी गए मशरुका नगद 50,000/- रु. एवं सोने के अंगूठी को बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी राजेश साहू उर्फ बंबईया और शशिकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

आरोपियों को पकड़कर कोरबा लाया गया। पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 0812.2023 की दोपहर 3 बजे तीनों दोस्त बस में बैठकर टीपी नगर कोरबा आई। टीपी नगर कोरबा से लालूराम कॉलोनी तरफ सूने मकान की तलाशी किये जो नहीं दिखा। बाद आटो से बैठकर घंटाघर आये। घंटाघर से आगे सूने मकान की रेकी किये जहां रात्रि में एक घर के सामने ताला लगा हुआ देखा जिसे देखकर वापस निहारिका तरफ आ गये। रात्रि में निहारिका के पास शराब लेकर पानी टंकी के पास शराब पीकर खाना खाकर रात्रि 2 बजे सूने मकान में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी कर कोरबा से चांपा और चांपा से बिलासपुर जाना बताया।


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, उनि सुमनलाल पोया, सउनि परमेष्वर गुप्ता, सउनि दुर्गेष राठौर, आर. योगेष सिंह, आर. ज्योति टोप्पो, सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंह, चंद्रशेखर पांडे आर.आलोक, सुशील यादव, रितेश शर्मा, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

17 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

20 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

20 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

20 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago