तोरवा से पान्तनु और भीम गिरफ्तार… फुन्तरु और बंबइया फरार

Share Now

Video:- बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र से कोरबा के थाना सिविल लाइन रामपुर के अंतर्गत नकद और गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी जेवर बरामद हुए। आरोपी बिलासपुर जिले के शातिर चोर हैं। आरोपियों पर धारा 457, 380, 411, 34 भादवि दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल पता-पटेलपारा तोरवा वार्ड नंबर 41, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर और भीम कुमार साहू पिता रघुराम साहू उम्र 30 साल पता-सूर्यवंशी मोहल्ला थाना तोरवा जिला बिलासपुर शामिल हैं। मामले में दो आरोपी फरार हैं।

कोरबा(theValleygraph.com)। प्रार्थी राकी चौरसिया पिता राजकिशोर चौरसिया पता-एम.आई.जी. 1/67 महाराणा प्रताप नगर के घर से दिनांक 8.12.2023 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले के सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस की जा रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। जो मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त संदेहीगण थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाश किस्म का आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु को पकड़ा गया। सुरेष पटेल से पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इनकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु के साथ कोरबा जाकर चोरी करना बताया। आरोपी सुरेष पटेल चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी सुरेष पटेल ने बताया कि राजेश साहू अपने हिस्सा के पैसा व सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। भीम साहू से चोरी गए मशरुका नगद 50,000/- रु. एवं सोने के अंगूठी को बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी राजेश साहू उर्फ बंबईया और शशिकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

आरोपियों को पकड़कर कोरबा लाया गया। पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 0812.2023 की दोपहर 3 बजे तीनों दोस्त बस में बैठकर टीपी नगर कोरबा आई। टीपी नगर कोरबा से लालूराम कॉलोनी तरफ सूने मकान की तलाशी किये जो नहीं दिखा। बाद आटो से बैठकर घंटाघर आये। घंटाघर से आगे सूने मकान की रेकी किये जहां रात्रि में एक घर के सामने ताला लगा हुआ देखा जिसे देखकर वापस निहारिका तरफ आ गये। रात्रि में निहारिका के पास शराब लेकर पानी टंकी के पास शराब पीकर खाना खाकर रात्रि 2 बजे सूने मकान में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी कर कोरबा से चांपा और चांपा से बिलासपुर जाना बताया।


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, उनि सुमनलाल पोया, सउनि परमेष्वर गुप्ता, सउनि दुर्गेष राठौर, आर. योगेष सिंह, आर. ज्योति टोप्पो, सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंह, चंद्रशेखर पांडे आर.आलोक, सुशील यादव, रितेश शर्मा, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कोरबा रेलवे स्टेशन में कोबरा की एंट्री, यात्रियों में मचा हड़कंप, RPF और RCRS की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

देखिए Video: कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस समय हड़कंप मच…

5 hours ago

भारतीय पत्रकारिता के “आद्य पत्रकार” देवर्षि नारद भारत में पत्रकारों के आइकॉन : शशांक शर्मा

कोरबा। शनिवार को विवेकानंद सेवा सदन में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित…

6 hours ago

श्वेता व न्यू कोरबा हॉस्पिटल पर 20-20 हजार का जुर्माना, श्वेता हॉस्पिटल का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन और जांच में अनियमितता पाए जाने पर सख्ती दिखाते हुए…

8 hours ago

डॉक्टर्स डे पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 जुलाई को, होगी नए-पुराने मर्ज की जांच

कटघोरा। डॉक्टर्स डे पर 1 जुलाई को डॉ. गुप्ता होम्योपैथिक चिकित्सालय कटघोरा में एक निःशुल्क…

8 hours ago

गांव के खेत में खून से लथपथ मिली 10वीं की छात्रा की लाश, बताए जा रहे चाकू से वार के निशान, जांच शुरू

कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल…

1 day ago