अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जारी की गाइड लाइन, 20 दिन मिलेगा वक्त फिर विलंब शुल्क
कोरबा(theValleygraph.com)। कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। अटल विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा-2023-24 के लिए आवेदन भरने की तिथि तय कर दी है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 30 दिसंबर से भरे जा सकेंगे। बिना कोई अतिरिक्त शुल्क 20 दिन मिलेंगे और उसके बाद 200 रूपए विलंब शुल्क देकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने 10 दिन का वक्त और मिलेगा। फिर पोर्टल बंद कर दिए जाएंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिकृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अटल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2023-24 के लिए समस्त स्नातक-प्रथम, द्वितीय, तृतीय (नियमित, भूतपूर्व, स्वाध्यायी, पूरक अंतिम अवसर), स्नातकोत्तर पूर्व, अंतिम (स्वाध्यायी) व डिप्लोमा (नियमित या भूतपूर्व) पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं का नामांकन परीक्षा आवेदन फार्म विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट के माध्यम से आनलाईन भरे जाने तिथि निर्धारित कर दी गई है। आनलाईन नामांकन अथवा परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक तिथि 30 दिसंबर से शुरू होगी और प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 18 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद 200 रूपए के विलंब शुल्क के साथ आनलाईन नामांकन या परीक्षाआवेदन की प्रारंभिक तिथि 19 जनवरी है, जबकि अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई है। यह प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन नामांकन या परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, ऑनलाइन शुल्क की भुगतान की रसीद व समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति अपने महाविद्यालय में जमा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। महाविद्यालयों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन नामांकन या परीक्षा आवेदनों की सूची पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में नामांकन व परीक्षा आवेदनों की आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद, समस्त अनिवार्य दस्तावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
पूरक में बैठ रहे विद्यार्थियों को अलग से मिलेगा मौका: अक्षय दुबे
इस संबंध में AK गुरुकुल रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज ढेलवाडीह के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन नियमित परीक्षार्थियों ने नामांकन फार्म पूर्व से भर लिया है, उन्हें पुनः नामांकन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। पर ऐसे नियमित परीक्षार्थी जिन्होंने नामांकन फार्म नहीं भरा है, उन्हें नामांकन फार्म की पूर्ति अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके लिए निर्धारित विलंब शुल्क अलग से देना होगा। ऐसे परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं या होंगे, उन्हें पूरक परीक्षा परिणाम उपरांत पृथक से परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जाएगी।
अटल विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में आनलाइन परीक्षा फार्म और नामांकन फार्म भरने की तिथि बढ़ा…
अवैध निकासी कर किसान की रकम का गबन करने के एक मामले में जिला सहकारी…
छत्तीसगढ़ अघरिया समाज विकास समिति दर्री इकाई का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस…
दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में वार्षिक उत्सव समारोह "विरासत" का आयोजन किया गया। इस अवसर…
कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की कोरबा जिला इकाई के लगभग 85 सदस्यों…
श्रम मंत्री ने किया 66 हजार से अधिक श्रमिकों के खाते में 48.82 करोड़ की…