गुरुवार 10 अगस्त से सक्ती रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 10 अगस्त से 22 अगस्त तक सक्ती स्टेशन में ठहराने वाली यात्री ट्रेनें जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन से सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है।
बिलासपुर(thevalleygraph.com)। गुरुवार 10 अगस्त से 13 दिन हावड़ा-मुंबई लाइन पर चलने वाली कोई भी ट्रेन सक्ती रेलवे स्टेशन में नहीं ठहरेगी। इस लाइन पर कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य किया जाना है। इस बीच सक्ती की सभी ट्रेनें जेठा में रुकेंगी। सक्ती के यात्रियों को जेठा स्टेशन पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने विशेष बस की सुविधा भी रखी है, जिसका लाभ यात्रियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथीलाइन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 10 अगस्त 2023 से 22 अगस्त तक किया जायेगा। इस दौरान 10 अगस्त से 22 अगस्त तक सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में दिया गया है। यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य निःशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सक्ती स्टेशन से जेठा तक यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह है कि इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठाएं।