कलेक्टर अजीत वसंत ने बैठक लेकर डीईओ और आदिवासी विभाग के अफसरों को दिए निर्देश।
कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने गुरुवार को जिले की शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने की पहल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग की एक जरूरी बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों का संचालन तय वक्त पर और नियमित तौर पर हो, अफसर यह सुनिश्चित करें। उन्होंने डीईओ से कहा कि अगर कोई शिक्षक अपने स्कूल के वक्त बिना ठोस वजह गैरहाजिर मिले, तो उसे बख्शा न जाए और कड़ी कार्रवाई कर अनुशासन का सबक दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को भी शिक्षक की भूमिका में आते हुए प्रतिदिन कम से कम दो कालखंड लेने और बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कोरबा(theValleygraph.com)। शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल व युवा कल्याण विभाग सहित परियोजना अधिकारी, साक्षर भारत, समग्र शिक्षा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को निर्देशित किया कि जिले में सभी स्कूलों का संचालन समय-सारिणी के अनुरूप हो। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उन्होंने जिले में शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तामूलक बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने शैक्षणिक संस्थान अन्तर्गत निमार्णाधीन कार्यों की गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीईओ को निर्देशित किया कि जिले में जहां भी अतिशेष शिक्षक हैं, उनका समायोजन अन्य विद्यालयों में किया जाए।
नियमित साफ-सफाई, मेनू के अनुसार भोजन
कलेक्टर ने जिले के सभी आश्रम तथा छात्रावासों का संचालन व्यवस्थित तथा शासन के निर्धारित मानकों के आधार पर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आश्रम तथा छात्रावासों में नियमित साफ-सफाई, मेनू अनुसार भोजन तथा समय पर खेल, अध्यापन व अन्य गतिविधियां संचालित हों। उन्होंने अधीक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कम से कम दो पीरिएड पढ़ाने के निर्देश भी दिए।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…