ब्रह्मज्ञानी सुदामा ने मित्रता का धर्म निभाया, स्वयं चने ग्रहण कर श्रीकृष्ण और संसार को दरिद्रता से बचाया : आचार्य सुयश दुबे

Share Now

एमपी नगर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा, कथा सुनने पहुंचे श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, 4 फरवरी को गीता हवन, सहस्त्र धारा व भोग भंडारे के आयोजन के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा।

सुदामा जी ब्रह्मज्ञानी थे। उन्होंने सोचा कि अगर श्री कृष्ण ने इस चने को स्वीकार कर लिया, तो मेरे सखा दरिद्र हो जाएंगे। जगन्नाथ के साथ पूरी सृष्टि दरिद्र और गरीब हो जाएगी। इस क्षण अपने मित्रता के धर्म का पालन करते हुए उन्होंने चने खा लिए और श्रीकृष्ण के साथ सारे संसार को दरिद्रता से बचा लिया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। धर्म-कर्म की यह गूढ़ बातें पंडित सुयश दुबे ने महाराणा प्रताप नगर में 28 जनवरी से चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में भक्तों को कथा में छुपे रहस्य को उजागर करते हुए कहीं। व्यासपीठ से बाल व्यास पंडित सुयश दुबे जी अपनी संगीतमयी मधुर वाणी से श्रीमद भागवत कथा श्रवण करा रहे हैं। सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के संस्थापक शिव पुराण श्रीराम कथा व श्रीमद भागवत कथा के मर्मज्ञ पंडित देवशरण दुबे के सुपुत्र पंडित सुयश दुबे के सान्निध्य में रविवार को गीता हवन, सहस्त्र धारा व भोग भंडारे के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। आयोजन में आचार्य दुबे अपनी संगीतमयी सुमधुर वाणी से शुक झांकी, कपिल चरित्र, वामन झांकी , प्रहलाद चरित्र, राम तथा कृष्ण जन्मोत्सव , गोवर्धन, रुक्मणी विवाह तथा रास झांकी की कथाओं से लगातार छह दिनों से श्रोताओं को रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत के माध्यम से आनंद व परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बताया। इसी कड़ी में शनिवार को सप्तम दिवस में सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर श्रोतागण भावुक हो गए।

उन्होंने सुदामा व श्री कृष्ण के मित्रता की कथा विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि जो मित्र के दुख से दुखी नहीं होता उसको देखना भी पाप है। मित्रता एक महत्वपूर्ण सम्बन्ध है मुसीबत के समय काम आने वाला ही सच्चा मित्र होता है। इस दौरान कथा में श्री कृष्ण जी व सुदामा जी की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई। 4 फरवरी को गीता हवन, सहस्त्र धारा व भोग भंडारे के आयोजन के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। अंत में श्रीमद भागवत भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के कोरबा शाखा प्रभारी डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भोग प्रसाद प्राप्त करने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विशिष्ट अतिथि के रूप मे कोहड़िया के पार्षद नरेंद्र देवांगन, अतिथि के रूप मे डॉ. राजेश राठौर, नरेंद्र पाटनवार, डॉ.दिनेश वैष्णव, अनिल वस्त्रकार, रामकुमार, अनिल यादव उपस्थित थे। यजमान निर्मला शत्रुध्न प्रसाद दुबे, कुंती देवप्रसाद दुबे, प्रभा रामखिलावन पांडे, अनीता गिरधारी दुबे, सरस्वती संजय स्वर्णकार, लक्ष्मीन जागवत सिंह, गंगा समारूलाल साहू, निशा देव नारायण पांडे, सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के संस्थापक पंडित देवशरण दुबे, कोरबा जिला शाखा प्रभारी डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पंडित योगेश पांडे, पंडित रामू तिवारी, पंडित गजेश तिवारी, पंडित अंकित पांडे, पंडित देवनारायण पांडे, पंडित प्रांजल पांडे, पंडित पुष्प राज दुबे, पंडित हर्ष नारायण शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, अश्विनी बुनकर, कमल धारीया, चक्रपाणी पाण्डे, राजेश प्रजापति, भरत अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, रोहित पटेल, श्रीमती रेवती पटेल, श्रीमती सरिता अग्रवाल प्रसाद वितरण में सुरजीत राजेश शर्मा, सरिता जयप्रकाश अग्रवाल, अरुणा सुनील चन्ने के अलावा संगीत कलाकार मनोहर, हर्षित योगी, सुमित बरई, गोलू नामदेव, पुतुल प्रसाद, राघवेंद्र रघुवंशी, नागेन्द्र कमल व अंचलवासी विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago